
क्या कवर ड्राइव मारना भूल गए कोहली! ऑस्ट्रेलिया में 9 महीनों बाद फिर सामने आई पुरानी दिक्कत... ऑफ स्टम्प की गेंद पर हुए असहाय
AajTak
विराट कोहली के साथ ऑस्ट्रेलिया में 9 महीनों बाद फिर से वही पुरानी दिक्कत नजर आई, जो उनके साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में दिखी थी. आखिर कोहली को हो क्या रहा है. क्यों वो उस शॉट पर चूक रहे हैं, जो उनकी ताकत मानी जाती थी.
विराट कोहली जब पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 19 अक्टूबर को मैदान पर उतरे तो उनसे उम्मीद थी कि वो बड़ा धमाका करेंगे. कोहली को लेकर इस मैच में खूब हाइप भी क्रिएट हुई, लगा कोहली का ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिलेगी. वो खुद भी कॉन्फिडेंट लग रहे थे, पर यह महान बल्लेबाज महज 8 गेंदों की पारी शून्य बनाकर चलता बना.
कोहली जो कवरड्राइव के मास्टर माने जाते थे, वो एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर वो ही पुरानी गलती दोहराते दिखे. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 में उनके साथ दिखी थी. तब भी वो लगातार ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंदों से छेड़खानी करने में आउट हो रहे थे. वही गलती उनकी 9 महीनों बाद भी नजर आई.
पर्थ में 3 वनडे मैचों की पहली सीरीज में कोहली को तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बैकवर्ड प्वाइंट पर कूपर कोनोली के हाथों कैच आउट करवाया. कोहली ने आठ गेंदों का सामना किया और वो अपना खाता नहीं खोल सके. यानी साफ है कि कोहली के लिए ऑस्ट्रेलिया की बाउंसी पिच पर ढाल पाना फिलहाल तो मुश्किल ही दिखा.
अब ऐसे में एक चीज तो साफ तौर पर दिख रही है कि 36 साल के कोहली के लिए पिछले कुछ समय से उनका यह क्लासिक शॉट्स ही उनके लिए गिरावट बनता जा रहा है, खासकर ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर...
VIRAT KOHLI GONE FOR A DUCK!#AUSvIND pic.twitter.com/cg9GbcMRAE
ऐसे में कोहली जो वर्ल्ड कप 2027 देखने का सपना बुन रहे हैं, उनको देख यह लग रहा है कि अब उनको अपनी बैटिंग तकनीक और टाइमिंग पर काम करने की जरूरत है, खासकर ऑस्ट्रेलिया जैसे कठिन मैदानों पर, जहां गेंदबाज अक्सर ऑफ स्टम्प के आसपास गेंदबाजी करते हैं. साउथ अफ्रीका में होने वाले वर्ल्ड कप में भी पिच ऑस्ट्रेलिया जैसी होंगी. ऐसे में कोहली को अब 'ऑफ स्टम्प वाली दिक्कत' का पक्का इलाज करना होगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












