
कौन है बंगाल का वो गेंदबाज, जिसने दोनों हाथ से फेंकी गेंद, टीम इंडिया को कराई प्रैक्टिस
AajTak
बंगाल के स्पिनर कौशिक मैती ने ईडन गार्डन्स पर भारतीय टीम के लिए अभ्यास सत्र में दोनों तरह की स्पिन ऑफ-ब्रेक और लेफ्ट-आर्म स्पिन डालकर प्रभावित किया. उन्होंने साई सुदर्शन, जडेजा, सुंदर और जुरेल जैसे खिलाड़ियों को गेंदबाज़ी की.
कोलकाता टेस्ट में मिली हार के बाद दूसरे टेस्ट से पहले भारतीय खिलाड़ी जमकर प्रैक्टिस कर रहे हैं. लेकिन इस प्रैक्टिस में एक खास बात भी देखने को मिली है. भारतीय बल्लेबाजों को ऑफ-स्पिनर की चुनौती से निपटने में मदद के लिए एक खास स्पिनर कौशिक मैती ने प्रैक्टिस कराई.
दरअसल, 26 वर्षीय मैती ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल का प्रतिनिधित्व किया है और राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL ट्रायल भी दिए हैं. उन्होंने वैकल्पिक अभ्यास सत्र के दौरान बेहतरीन अंदाज़ में दोनों तरह की गेंदबाजी की. यानी बाएं हाथ के बल्लेबाज़ों को ऑफ-ब्रेक और दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों को लेफ्ट-आर्म स्पिन.
यह भी पढ़ें: अगर शुभमन गिल गुवाहाटी टेस्ट से हुए बाहर, तो चौथे नंबर पर कौन खेलेगा? ये 2 खिलाड़ी दावेदार
प्रैक्टिस के बाद क्या बोले मैती
मैती ने कहा, 'यह पहली बार था जब मैं भारत के नेट्स में गेंदबाज़ी कर रहा था, हालांकि मैंने ईडन गार्डन्स में कई IPL फ्रेंचाइज़ियों के नेट्स में गेंदबाज़ी की है. आज मैंने साई सुदर्शन, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा और देवदत्त पडिक्कल को ऑफ-ब्रेक डाले. ध्रुव जुरेल को मैंने लेफ्ट-आर्म स्पिन की. बता दें कि कौशिक मैती फर्स्ट डिवीज़न क्लब कालीघाट के लिए खेलते हैं.
कोच से नहीं मिले कोई निर्देश

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












