
'कोहिनूर हीरे की तरह कीमती हैं बुमराह', इंग्लैंड में जस्सी की गेंदबाजी का कायल हुआ पूर्व दिग्गज
AajTak
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रहे पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके. इस प्रदर्शन के दम पर बुमराह ने एक बार फिर दिखा दिया कि वह इस समय न केवल भारत के लिए, बल्कि दुनिया भर में टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज़ क्यों हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रहे पहले टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट झटके. इस प्रदर्शन के दम पर बुमराह ने एक बार फिर दिखा दिया कि वह इस समय न केवल भारत के लिए, बल्कि दुनिया भर में टेस्ट क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाज़ क्यों हैं. भारत के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने बुमराह की तुलना 'कोहिनूर हीरे' से की है.
तीन कैच छूटे फिर भी...
दूसरे दिन उनके ओवरों में तीन कैच छूटने के बावजूद, बुमराह ने अगले दिन वापसी करते हुए क्रिस वोक्स और जोश टंग को पवेलियन भेजा. उन्होंने इंग्लैंड की पारी को चाय से ठीक पहले समेट दिया, जिससे भारत को पहली पारी में 6 रनों की बढ़त मिली. पूर्व विकेटकीपर और अब कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट पर बुमराह की जमकर तारीफ की.
यह भी पढ़ें: लोगों का काम है कहना... जसप्रीत बुमराह ने आलोचकों को सुनाई खरी-खरी, चर्चा में आया ये पाकिस्तानी गेंदबाज
दिनेश कार्तिक ने कहा, 'वह कोहिनूर हीरे की तरह अमूल्य हैं. मुझे उम्मीद है कि लोग यह समझें कि वह टीम के लिए हर फॉर्मेट में कितने अहम हैं. वह किसी भी फॉर्मेट, किसी भी ओवर के चरण और किसी भी गेंद से खेल को अपने पक्ष में कर सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि उनके पास वह दिमाग है जो बल्लेबाज़ की सोच को पढ़ लेता है. इतिहास में जिन गेंदबाजों ने 200 से ज्यादा विकेट लिए हैं, उनमें उनका औसत सबसे बेहतर है, और यह बताता है कि वह कितने खास हैं.'
यह भी पढ़ें: गेंद को लेकर अंपायर से भिड़े ऋषभ पंत, ICC ले सकती है एक्शन, VIDEO

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












