
कोहली-रोहित की 'विराट' पारी, कुलदीप-हर्षित का जादू... टीम इंडिया ने रांची में कुछ यूं किया कमाल
AajTak
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल अपना विकेट गंवा बैठे थे. लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच कमाल की साझेदारी हुई.
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच रांची में रविवार को खेले गए खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 17 रनों से शिकस्त दी. इस जीत के साथ भारत ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. लेकिन 350 रन बनाने के बाद भी टीम इंडिया को ये मैच बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और आखिरी ओवर तक ये मुकाबला हुआ. लेकिन आखिरकार बाजी भारतीय टीम ने मारी. आइए जानते हैं रांची वनडे की जीत के 3 हीरो कौन रहे...
कोहली-रोहित की विराट साझेदारी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. चौथे ओवर की पहली ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल अपना विकेट गंवा बैठे थे. लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच कमाल की साझेदारी हुई. दोनों ने साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया. दोनों के बीच 136 रनों की साझेदारी हुई.
रोहित शर्मा 57 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन इस अर्धशतकीय पारी के दौरान रोहित ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. अब वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड रोहित के नाम है. उन्होंने पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी को पीछे छोड़ा.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास... ODI में बनाया छक्कों का वर्ल्ड रिकॉर्ड, शाहिद आफरीदी पीछे छूटे
रोहित के आउट होने के बाद कोहली जमे रहे. उन्होंने 135 रन बनाए. कोहली का विकेट 43वें ओवर में गिरा. कोहली ने अपनी पारी में 11 चौके और 7 छक्के लगाए. इसके बाद केएल राहुल ने भी 60 रन बनाए जिसके दम पर भारत का स्कोर 349 तक पहुंचा. ये बड़ा स्कोर इसलिए भी जरूरी था. क्योंकि देर शाम रांची में ओस जमकर गिरती है. जिससे एक बड़े टोटल की जरूरत थी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












