
कोहली ने लगाया शतक तो ड्रेसिंग रूम में उछल गए रोहित शर्मा, सेलिब्रेशन का Video वायरल
AajTak
विराट कोहली के 52वें शतक पर पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की जबरदस्त और बिना फ़िल्टर वाली प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल है. दोनों ने रांची में 136 रनों की साझेदारी की. जिसके दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 350 रनों का लक्ष्य दिया.
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच रांची में खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने कमाल किया. विराट कोहली के 52वें शतक पर पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की जबरदस्त और बिना फ़िल्टर वाली प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल है. जैसे ही कोहली ने मार्को जानसेन की गेंद को पॉइंट से चौके के लिए भेजा, कैमरों ने ड्रेसिंग रूम में बैठे रोहित को उछलते, ताली बजाते और खुशी में कुछ शब्द बड़बड़ाते हुए कैद कर लिया. यह पल तुरंत वायरल हो गया और फैन्स इसे बार-बार देख रहे हैं.
दोनों के बीच हुए शतकीय साझेदारी
मैच में रोहित और कोहली ने मिलकर 136 रन की शानदार साझेदारी की जो वनडे में उनकी 20वीं सेंचुरी पार्टनरशिप है. यह शतक कोहली का रांची में तीसरा और ओवरऑल 52वां वनडे सैकड़ा था, जिसके साथ वह एकल फॉर्मेट में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर (51 टेस्ट शतक) से आगे निकल गए.
कई महीनों से दोनों वरिष्ठ खिलाड़ियों को लेकर भविष्य की चर्चाएं जारी थीं, लेकिन रांची में उनकी बॉन्डिंग और सहजता ने दिखाया कि मैदान पर उनका रिश्ता पहले से कहीं ज्यादा मजबूत और दोस्ताना है.
यह भी पढ़ें: घुटने पर बैठकर कोहली के छुए पैर, रांची में 'विराट' शतक देख मैदान में उतरा जबरा फैन, देखें VIDEO
कोहली ने खेली 135 रनों की पारी

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












