
कोलकाता टेस्ट में 124 रनों का लक्ष्य हासिल कर सकेगी टीम इंडिया? जानें क्या कहते हैं आंकड़े
AajTak
भारत को ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए 124 रनों का पीछा करना है, जो इस मैदान पर अब तक का सबसे बड़ा सफल चेज होगा. पहले रिकॉर्ड 117 का था, जो भारत ने ही 2004 में बनाया था. बावुमा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 55 रन बनाए.
भारत को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट जीतने के लिए इतिहास रचना होगा. दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त लेने के लिए उन्हें 124 रन का पीछा करना होगा, जो इस मैदान पर अब तक का सबसे बड़ा सफल रन-चेज होगा. वर्तमान रिकॉर्ड भारत के नाम ही है, जिसने नवंबर 2004 में 117 रन का लक्ष्य हासिल किया था.
कोलकाता में चेज करना कठिन
कोलकाता में चेज करना बदनाम रूप से कठिन है. 1934 से अब तक 30 मौकों में सिर्फ पांच टीमों ने ही सफलतापूर्वक अपना लक्ष्य हासिल किया है. भारत को विजयी होने और मौजूदा विश्व चैंपियंस को हराने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा.
यह भी पढ़ें: कप्तान शुभमन गिल की कैसी है तबीयत? BCCI ने दिया अपडेट, कोलकाता टेस्ट में अब खेल नहीं पाएंगे
ईडन गार्डन्स में टेस्ट में सबसे बड़े सफल रन-चेज
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, लक्ष्य: 117 – नवंबर 2004 भारत बनाम इंग्लैंड, लक्ष्य: 79 – जनवरी 1993 इंग्लैंड बनाम भारत, लक्ष्य: 41 – दिसंबर 2012 ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत, लक्ष्य: 39 – दिसंबर 1969 इंग्लैंड बनाम भारत, लक्ष्य: 16 – जनवरी 1977

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












