
कोई वर्कलोड मैनेजमेंट नहीं... जसप्रीत बुमराह वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों टेस्ट में खेलेंगे
AajTak
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दोनों वेस्टइंडीज टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट और उपलब्ध हैं. चयनकर्ता अजीत अगरकर ने पुष्टि की कि बुमराह ने इंग्लैंड दौरे के बाद पर्याप्त आराम किया है और एशिया कप के मैचों में भी उचित अंतराल मिला. बुमराह ने खुद कहा कि टीम हमेशा पहले आती है और वे हर बड़े टूर्नामेंट में खेलने के लिए तैयार हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने पुष्टि की है कि जसप्रीत बुमराह दोनों वेस्टइंडीज टेस्ट के लिए पूरी तरह फिट और उपलब्ध हैं. टीम में बुमराह की उपलब्धता पर पहले कुछ सवाल उठे थे, क्योंकि इंग्लैंड दौरे के दौरान उन्होंने सभी मैच नहीं खेले थे और वर्कलोड मैनेजमेंट पर चर्चा हो रही थी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अगरकर ने कहा कि बुमराह मैदान में उतरने के लिए 'तैयार और उत्साहित' हैं.
वर्कलोड मैनेजमेंट की चिंता नहीं
अगरकर ने बताया कि बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में हिस्सा नहीं लिया और एशिया कप के मैच भी उचित अंतराल पर खेले गए. इसलिए उन्हें पर्याप्त आराम मिला और वे पूरी तरह फिट हैं. अगरकर ने कहा, 'यह टीम दोनों टेस्ट मैचों के लिए है, इसलिए बुमराह दोनों मैच खेलने के लिए उपलब्ध हैं. हमें उचित ब्रेक मिला और एशिया कप भी ठीक समय पर खेला गया। बुमराह तैयार और उत्साहित हैं.'
बुमराह ने खुद भी कहा, 'हम हमेशा टीम को पहले रखते हैं. मैं शानदार प्रदर्शन करना चाहता हूं और सुनिश्चित करना चाहता हूं कि टीम के लिए हमेशा उपलब्ध रहूं. बड़े टूर्नामेंट आने वाले हैं, इसलिए थोड़ी सावधानी बरतनी पड़ती है, लेकिन टीम हमेशा प्राथमिकता में है.'
इंग्लैंड सीरीज में बुमराह का दमदार प्रदर्शन
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बुमराह ने केवल तीन मैचों में हिस्सा लिया, लेकिन उन्होंने 14 विकेट लेकर संयुक्त चौथे स्थान हासिल किया. उनका एवरेज 26.00 का रहा और लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/74 के रूप में दर्ज हुआ. पहले टेस्ट में हेडिंग्ले में उन्होंने 5 विकेट लिए और 83 रन दिए, जबकि चौथे टेस्ट में ओल्ड ट्रैफर्ड पर पहली बार किसी पारी में 100 से अधिक रन दिए गए.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












