
'केले की शॉप लगाएं, अंडे बेचो', क्रिकेटर्स पर कपिल देव ने क्यों दिया ऐसा बयान
AajTak
आईपीएल खेलने और भारतीय टीम में प्रेशर की बात करने वाले क्रिकेटर्स को लेकर कपिल देव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि IPL खेलते हैं. बहुत प्रेशर है. ये वर्ड बहुत कॉमन है. यदि भारतीय टीम के लिए खेलते हुए खिलाड़ियों को प्रेशर लगता है, तो भले ना खेलें. केले की दुकान लगा लो. अंडे बेच लो...
1983 के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव ने हाल ही में मेंटल हेल्थ और प्रेशर को लेकर एक बयान दिया था. इस पर काफी आलोचना भी हुई थी. मगर अब भी कपिल देव अपने इस बयान पर अडिग हैं. उन्होंने एक बार फिर भारतीय क्रिकेटर्स के प्रेशर झेलने, मेंटल हेल्थ और वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर सख्त बयान दिया है.
कपिल देव ने कहा है कि 100 करोड़ की आबादी वाले देश में 20 लोगों को देश के लिए क्रिकेट खेलने का गौरव मिलता है. ऐसे में उन्हें गर्व होना चाहिए. खुश होना चाहिए ना कि यह कहना चाहिए कि प्रेशर है. कपिल देव ने कहा कि यदि क्रिकेटर्स को प्रेशर ज्यादा ही लग रहा है, तो उनसे कोई खेलने के लिए नहीं कह रहा है. वे जाकर केले और अंडे की दुकान भी लगा सकते हैं.
'IPL खेलते हैं. बहुत प्रेशर है. ये वर्ड बहुत कॉमन है'
कोलकाता के एक प्रोग्राम में बोलते हुए कपिल देव ने कहा, 'IPL खेलते हैं. बहुत प्रेशर है. ये वर्ड बहुत कॉमन है ना. बहुत प्रेशर है. तो हम कहते हैं मत खेलो. कौन तुम्हें कह रहा है खेलने के लिए. प्रेशर है, तो इज्जत भी आपको मिलेगी. गालियां भी आपको मिलेंगी. यदि आप डरते हैं गालियों से तो मत खेलो. आप देश को रिप्रेजेंट कर रहे हो और आपको प्रेशर है. कैसे हो सकता है. 100 करोड़ लोगों में से आप 20 लोग खेल रहे हो और बोल रहे हो प्रेशर है.'
देश के लिए खेलने पर अपने आप में इज्जत होनी चाहिए
कपिल देव ने कहा, 'बोलो कि ये तो बहुत इज्जत वाली बात है. बहुत प्यार मिल रहा है कि इतने ज्यादा लोगों में मुझे हिंदुस्तान के लिए खेलने को मिल रहा है. अपने आप में इज्जत होनी चाहिए कि हां मैं देश के लिए खेल रहा हूं. ये जो प्रेशर है, ये अमेरिकन वर्ड है. आपको काम नहीं करना है, मत करो, किसी ने फोर्स थोड़े किया है. जाकर केले की शॉप लगा. अंडे बेचो जाकर.'

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










