
केपटाउन में इतिहास रचकर भी ये सपना अधूरा, 31 साल बाद भी टीम इंडिया मायूस...और बढ़ा इंतजार
AajTak
India vs South Africa test Series Analysis: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहली बार कोई टेस्ट सीरीज 1992 में हुई. दोनों देशों में अब तक 16 बार बार इस फॉर्मेट की सीरीज हो चुकी हैं, लेकिन टीम इंडिया आज तक अफ्रीका की सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाई है. चार बार टीम इंडिया तब ही सीरीज जीती है, जब भारत अपने घर में खेला.
India vs South Africa Test Series History: भारत ने केपटाउन में जब 4 जनवरी को टेस्ट मैच जीता तो इस वेन्यू पर टीम इंडिया की पहली जीत रही, यह जीत कई मायनों में ऐतिहासिक रही. इसके बावजूद टीम इंडिया को अफ्रीका दौरे पर टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से मायूसी हाथ लगी. क्योंकि टीम इंडिया आज तक यहां टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है, यह सिलसिला इस बार भी कायम रहा. ऐसे में अब टीम इंडिया का इंतजार और बढ़ गया है. अब साउथ अफ्रीका में टेस्ट जीत के लिए अगले दौरे तक टीम इंडिया को देखना होगा.
रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 के बाद सीधे इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की कमान संभाली थी. टीम इंडिया को उम्मीद थी कि इस बार तो साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज में जीत मिलेगी. सेंचुरियन में पहले टेस्ट में टीम इंडिया पारी और 32 रनों से शर्मनाक तरीके से महज तीन दिनों के अंदर हार गई. इसके बाद मुकाबला केपटाउन में था, जहां टीम इंडिया का रिकॉर्ड पहले से ही खराब रहा है.
Starting the New Year with a historic Test win at Newlands 👌👌 📽️ Relive all the moments here 🔽#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/xbpMGBXjxR
केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में 3 जनवरी को शुरू और 4 जनवरी को खत्म हुए टेस्ट मैच टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीता. अगर इस टेस्ट मैच को छोड़ दिया जाए तो इससे पहले टीम इंडिया को 6 में से 4 टेस्ट में हार मिली थी, वहीं केवल दो टेस्ट ड्रॉ रहे थे. ऐसे में केपटाउन में जीतना टीम इंडिया के लिए कई मायनों से ऐतिहासिक रहा.
1992 में टीम इंडिया ने पहली बार साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर पहला टेस्ट मैच खेला. उस सीरीज में कुल 4 टेस्ट मैच खेले गए, 3 मैच ड्रॉ रहे, 1 मैच अफ्रीकी टीम ने जीता. सीरीज 1-0 से अफ्रीकी टीम के नाम रही.
कुल मिलाकर तब से टीम इंडिया 9 बार साउथ अफ्रीका दौरा कर चुकी है. इसमें हालिया दौरा भी शामिल है. पर टीम इंडिया कभी भी भी टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज फतेह करने का मौका नहीं मिला है.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










