
कृष्णप्पा गौतम बने IPL इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी, CSK ने 9.25 में खरीदा
AajTak
कृष्णप्पा गौतम का नाम आईपीएल के इतिहास में दर्ज हो गया है. वो सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी हो गए हैं. कृष्णप्पा गौतम को चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपये की तगड़ी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ लिया है.
कृष्णप्पा गौतम का नाम आईपीएल के इतिहास में दर्ज हो गया है. वो सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले अनकैप्ड खिलाड़ी हो गए हैं. कृष्णप्पा गौतम को चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.25 करोड़ रुपये की तगड़ी बोली लगाकर अपने साथ जोड़ लिया है. उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था. कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बीच उन्हें खरीदने के लिए होड़ मची थी. Welcome to the #SuperFam @gowthamyadav88, Bowl us over with #Yellove! #WhistlePodu #SuperAuction 🦁💛 pic.twitter.com/z238P0rKWP केकेआर ने कृष्णप्पा के लिए एक करोड़ की बोली लगाई, लेकिन हैदराबाद उनसे आगे निकल गया और कृष्णप्पा के लिए पांच करोड़ रुपये तक की बोली लगा दी. इसके बाद सुपर किंग्स भी बोली में कूदी और उसने 9.25 करोड़ रुपये की बोली लगाकर आलराउंडर कृष्णप्पा को अपने साथ जोड़ लिया.More Related News

इंदौर में रविवार (18 जनवरी) विराट कोहली का शानदार शतक बेकार गया, न्यूजीलैंड ने भारत में पहली बार ODI सीरीज जीती. इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में ODI सीरीज जीतने का अपना लंबा इंतजार खत्म कर दिया है, क्योंकि कीवी टीम ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली. विराट कोहली ने तीसरे ODI में जबरदस्त पारी खेली, लेकिन भारतीय टीम यह मैच 41 रन से हार गई.












