
किडनैपिंग केस में JDS नेता एचडी रेवन्ना को बड़ी राहत, कोर्ट से मिली सशर्त जमानत
AajTak
कर्नाटक के जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना को पीआरसी कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने किडनैपिंग केस में उन्हें सशर्त जमानत दे दी है. उन्हें पांच लाख रुपये के बॉन्ड पर जमानत मिली है. कोर्ट में उन्हें दो निजी जमानतदार भी पेश करना पड़ा.
कर्नाटक के जेडीएस नेता एचडी रेवन्ना को पीआरसी (Public Representative Court) कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने किडनैपिंग केस में उन्हें सशर्त जमानत दे दी है. उन्हें पांच लाख रुपये के बॉन्ड पर जमानत मिली है. कोर्ट में उन्हें दो निजी जमानती भी पेश करने पड़े.
सोमवार को पब्लिक रेप्रेज़ेंटटिव कोर्ट ने अपहरण के मामले में सशर्त जमानत देते हुए निर्देश दिया है कि उन्हें एसआईटी की जांच में सहयोग करना चाहिए और सबूतों को मिटाने या छेड़छाड़ नहीं करनी चाहिए. साथ उन्हें दो जमानती पेश करने के साथ-साथ 5 लाख रुपये का बॉन्ड भी भरना होगा.
कोर्ट में एचडी रेवन्ना के वकील सीवी नागेश ने दावा किया था, "वह (पीड़िता) 10 वर्षों से अधिक समय से मेरी (एचडी रेवन्ना की) नौकरानी और रसोइया रही है. उसे घर आने का संदेश भेजना अपहरण नहीं है. वह केवल नौकरानी या रसोइया नहीं है. वह मेरी रिश्तेदार भी है."
सीवी नागेश ने कोर्ट में तर्क दिया था कि रेवन्ना के मामले में 364ए के बुनियादी आवश्यक तत्व मौजूद हैं. उनका कहना है कि धन या शक्ति का इस्तेमाल करके कोई धमकी नहीं दी गई थी. उन्होंने कहा कि इसे साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है.

7 राज्य, 26 ठिकाने और ED का एक्शन... इंटरस्टेट ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़, PMLA के तहत चल रही है जांच
ED ने PMLA के तहत गोवा समेत 7 राज्यों में मौजूद 26 ठिकानों पर छापेमारी की और इंटरस्टेट ड्रग तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग सिंडिकेट का पर्दाफाश कर दिया. यह एक बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. पढ़ें इस मामले की पूरी कहानी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि पंचायत से पार्लियमामेंट तक जनता का विश्वास बीजेपी के साथ है. इसी विश्वास की नई किस्त महाराष्ट्र से आई है. देश में लगातार तीन बार मोदी सरकार. देश के बीस राज्यों में NDA की सरकार. केरल तक में बीजेपी की जीत. तिरुवनंतपुरम नगर निगम चुनाव में कमल खिलने के बाद आज महाराष्ट्र में भी नया इतिहास रचा गया है.

आज के बीएमसी चुनाव में भाजपा ने मुम्बई में बड़ी सफलता हासिल की है. पिछले चालीस वर्षों में पहली बार भाजपा बीएमसी की मेयर की कुर्सी संभालने को तैयार है. भाजपा ने विकास कार्यों को अपनी प्राथमिकता बनाया है और जनता ने इसे स्वीकार किया है. चुनाव की मतगणना अभी चल रही है, लेकिन शुरुआती रुझान साफ दिखा रहे हैं कि भाजपा और उसके गठबंधन को भारी बहुमत मिलेगा. विपक्ष खासकर शिवसेना के लिए यह चुनाव चुनौतीपूर्ण रहा है. उद्धव ठाकरे की पार्टी को कुछ सीटें मिली हैं पर भाजपा की बढ़त स्पष्ट है.

बीएमसी चुनाव में बीजेपी-शिवसेना शिंदे गुट का गठबंधन आगे चल रहा है. ठाकरे बंधुओं और एनसीपी-एसपी का गठबंधन भी 80 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. Axis My India के एमडी प्रदीप गुप्ता ने कहा है कि हार के बावजूद ठाकरे बंधु मराठी बहुल इलाकों, खासकर ग्रेटर मुंबई में अपनी साख बचाने में कामयाब रहे हैं. हार के बावजूद उनके वजूद पर सवाल नहीं उठाए जा सकते.









