काम की बात: क्या हैं ATM का इतिहास और इसके इन्वेंटर का इंडिया कनेक्शन
Zee News
साल 1987 के करीब भारत में एटीम मशीन आ गई थी. पहली बार HSBC (Hong Kong and Shanghai Banking Corporation Limited) की मुंबई ब्रांच में इसे लगाई गई थी.
नई दिल्ली: ATM के आने पहले बैंकों से पैसा निकालने किए लोगों को लंबी कतार में लगनी पड़ती थी, लेकिन एटीएम मशीन की इजाद ने लोगों को इस परेशानी से छुटकारा दिला दिया. लेकिन क्या आप इस अज़ीम इंवेंशन की तारीख जानते है और ये कि ATM के इन्वेंटर का भारत से कनेक्शन है. ये छोड़ियए हो सकता है कि आपको इसका ठीक फुल फॉर्म तक का पता न हो. ATM की भारत में एंट्री साल 1987 के करीब भारत में एटीम मशीन आ गई थी. पहली बार HSBC (Hong Kong and Shanghai Banking Corporation Limited) की मुंबई ब्रांच में इसे लगाई गई थी. उसके बाद धीरी-धीरे पूरे मुल्क में उसका दायरा फैलता गया और आज ATM ही पैसा निकालने का बेहरतीन जरिया है.More Related News