
'काउंटी में मैंने जानबूझकर चकिंग की...', शाकिब अल हसन का सच जिसने सबको चौंका दिया
AajTak
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने इंग्लिश काउंटी में सरे की ओर से खेलते समय जानबूझकर चकिंग करने की बात स्वीकार की. उन्होंने बताया कि लगातार मैचों की थकान और शरीर पर दबाव के कारण उन्हें ऐसा करना पड़ा. शाकिब पर ECB ने गेंदबाजी करने से प्रतिबंध लगाया था, जब लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में उनका एक्शन अवैध पाया गया.
बांग्लादेश क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उन्होंने माना कि इंग्लैंड में सरे की ओर से काउंटी क्रिकेट खेलते समय वह शारीरिक रूप से इतने थक चुके थे कि गेंदबाजी करते वक्त अनजाने में नहीं, बल्कि जानबूझकर चकिंग (गलत एक्शन से गेंदबाजी करना) का सहारा लेने लगे. इसी कारण ईसीबी ने उन पर गेंदबाजी करने से प्रतिबंध लगाया.
यह घटना तब का है, जब शाकिब को इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) द्वारा आयोजित सभी प्रतियोगिताओं में गेंदबाजी करने से रोक दिया गया था. लॉफबोरो यूनिवर्सिटी में उनकी एक्शन टेस्टिंग हुई थी, जिसमें उनका गेंदबाजी एक्शन अवैध पाया गया.
इसकी शुरूआत तब हुई जब टांटन में सरे और समरसेट के बीच खेले गए प्रथम श्रेणी मैच में अंपायरों ने उनके एक्शन को लेकर शिकायत दर्ज की. इस मैच में शाकिब ने दोनों पारियों को मिलाकर करीब 65 ओवर फेंके... और यह ओवर लोड उनके शरीर पर भारी पड़ गया.
ये भी पढ़ें - इस स्टार क्रिकेटर का चौंकाने वाला यू-टर्न... रिटायरमेंट का फैसला बदला, अब तीनों फॉर्मेट में खेलना चाहते फेयरवेल सीरीज
शाकिब ने ‘बियर्ड बिफोर विकेट’ पॉडकास्ट पर दिल खोलकर बताया, 'मैं बहुत थका हुआ था. एक मैच में 70 से ज्यादा ओवर मैंने अपने पूरे करियर में कभी भी टेस्ट क्रिकेट में नहीं फेंके. सरे के लिए चार दिवसीय मैच खेल रहा था और थकान इतनी थी कि मेरा एक्शन बिगड़ गया. मुझे महसूस हो रहा था कि मैं गलत तरीके से गेंद फेंक रहा हूं… और हां, मैं जानबूझकर ऐसा कर रहा था.'
उन्होंने बताया कि हालात कैसे बने. 'मैं पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो टेस्ट खेलकर आया था, और सीरीज जीतने के बाद तुरंत इंग्लैंड पहुंचा. शरीर पर काफी भार था. मुझे लगा था कि अंपायर कम से कम चेतावनी देंगे, लेकिन नियम उनके हाथ में थे और फैसला वही होना था जो हुआ. इसलिए मैंने किसी तरह की शिकायत नहीं की.'

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज में 302 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द सीरीज जीता. सीरीज खत्म होते ही वह विशाखापट्टनम के सिंहाचलम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे, जिसके वीडियो वायरल हुए. तीन मैचों में दो शतक और एक अर्धशतक लगाकर कोहली ने शानदार फॉर्म दिखाई. यशस्वी संग बड़ी साझेदारी ने भारत को आसान जीत दिलाई.

अभिषेक शर्मा ने कैलेंडर वर्ष में 100 से अधिक छक्के लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. उन्होंने सिर्फ 36 T20 पारियों में 101 छक्के जड़े हैं और 1,499 रन 204+ स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं. SMAT 2025-26 में उन्होंने कई तूफानी पारियां खेली, जिसमें 148(52) और 100(32) शामिल हैं. र से शुरू होने वाली SA T20I सीरीज़ में दिखाई देंगे.











