
करोड़ों में बिके, प्रदर्शन अबतक जीरो... ये हैं IPL 2025 के 5 सबसे फुस्स खिलाड़ी
AajTak
IPL के इस सीजन अपने प्रदर्शन से कई खिलाड़ियों ने फैंस के दिल में जगह बनाई है. लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनसे उम्दा प्रदर्शन की दरकार थी लेकिन मोटी रकम के बाद भी उनका अबतक प्रदर्शन फीका ही रहा है.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का सफर जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, इसका रोमांच भी सिर चढ़कर बोल रहा है. इस सीजन अपने प्रदर्शन से कई खिलाड़ियों ने फैंस के दिल में जगह बनाई है. लेकिन कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं, जिनसे उम्दा प्रदर्शन की दरकार थी लेकिन मोटी रकम के बाद भी उनका अबतक प्रदर्शन फीका ही रहा है. आइए ऐसे 5 खिलाड़ियों की बात करते हैं जिनके ऊपर फ्रेंचाइजी ने करोड़ों रुपये लगाए लेकिन उनकी परफार्मेंस सवालों में ही रही है.
वेंकटेश अय्यर
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने वेंकटेश अय्यर को ₹23.75 करोड़ की मोटी रकम में अपनी टीम में शामिल किया था. लेकिन अय्यर के बल्ले से अबतक खेले गए 7 मैचों में केवल 24.5 की औसत और 155.05 की स्ट्राइक रेट से 121 रन बनाए हैं. उनका सबसे बेहतरीन प्रदर्शन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 29 गेंदों में 60 रन की पारी थी, जिसमें उन्होंने सात चौके और तीन छक्के लगाए थे. हालांकि, अय्यर का बल्ला इस सीजन खामोश ही रहा है.
ऋषभ पंत

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












