
कमल हासन ने MNM में किया फेरबदल, महासचिव का अतिरिक्त पद अपने पास रखा
AajTak
तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में मिली करारी शिकस्त और फिर पार्टी में हुए उथल-पुथल के झटके के बाद मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के संस्थापक और प्रमुख कमल हासन ने नई नियुक्तियों की घोषणा कर दी है. आने वाले दिनों में भी नई नियुक्तियां होंगी.
मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के प्रमुख कमल हसन ने पार्टी नेतृत्व में फेरबदल किया है. कमल हासन अब खुद ही एमएनएम के महासचिव पद का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे तो पाला करुप्पैया और पोनराज को अब राजनीतिक सलाहकार बनाया गया है. एजी मौर्य और थंगावेलु को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया है.
टीएमसी से निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के बाबरी मस्जिद जैसे ढांचे का आधारशिला रखने के बाद अब हैदराबाद में बाबरी मस्जिद की 33वीं बरसी पर आयोजित कार्यक्रम में Tahreek Muslim Shabban ने ग्रेटर हैदराबाद में बाबरी मस्जिद का स्मारक और कल्याणकारी संस्थान बनाने की घोषणा की है. संगठन का दावा है कि यह स्मारक नफरत नहीं, बल्कि प्रेम और भाईचारे का संदेश देगा.

पांच दिनों से जारी बड़े पैमाने पर उड़ान रद्द और देरी के बाद DGCA ने इंडिगो के CEO पीटर एल्बर्स और अकाउंटेबल मैनेजर इसिड्रो पोर्केरास को 24 घंटे में जवाब देने का नोटिस भेजा है. इंडिगो ने कहा कि नेटवर्क रीबूट के लिए उड़ानें कम करनी पड़ीं, लेकिन अब 95% कनेक्टिविटी बहाल हो चुकी है. एयरलाइन ने यात्रियों से माफी मांगी है.











