
कपिल, धोनी और अब हरमनप्रीत... भारतीय महिला टीम रचेगी आज इतिहास? देश को मिलेगा तीसरा ODI वर्ल्ड कप
AajTak
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच आज (रविवार) को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में महिला वर्ल्ड कप 2026 का फाइनल है. ऐसे में हरमनप्रीत कौर के पास इतिहास रचने का दिन है. भारतीय टीम आज अफ्रीका को रौंदती है तो हरमनप्रीत वनडे फॉर्मेट में वर्ल्ड कप जीतने के कपिल देव (1983) और महेंद्र सिंह धोनी (2011) के जीतने के क्लब में शामिल हो जाएंगी.
साल 2005, तारीख 10 अप्रैल... तब भारतीय महिला क्रिकेट टीम मिताली राज की कप्तानी में महिला वर्ल्ड कप 2005 के फाइनल में पहली बार पहुंची थी. सेंचुरियन के उस मैदान में तब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 98 रनों से हार गई थी.
इसके बाद 23 जुलाइई 2017 को एक बार फिर मिताली राज की कप्तानी में भारतीय टीम फाइनल में पहुंची थीं. इंग्लैंड के खिलाफ हुआ यह फाइनल मुकाबला भी तब भारतीय टीम लॉर्ड्स में महज 9 रनों से हार गई थी.
2005 और 2017 के बाद वक्त का पहिया घूमकर एक बार 2025 में आ चुका है. तारीख है 2 नवंबर की. स्टेडियम होगा नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम, जहां भारत के सामने साउथ अफ्रीका की टीम होगी. साउथ अफ्रीका के लिए यह पहला वर्ल्ड कप फाइनल है. वहीं इतिहास में पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ना ऑस्ट्रेलिया होगी और ना इंग्लैंड की टीम.
ऐसे में हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी को अब हर हाल में अंतिम प्रहार करना ही होगा. 2017 वर्ल्ड कप फाइनल में हरमनप्रीत ने 51 रनों की पारी खेली थी, ऐसे में उन्हें वो हार आज भी पीड़ा देती होगी. अब हरमन के पास नवी मुंबई में वो करने का मौका होगा, जो कपिल देव न लॉर्ड्स में 1983 में तो महेंद्र सिंह धोनी ने 2011 में मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में किया था.
So....what's the word for the Final 🤔 Let's hear it from the #TeamIndia support staff and Captain Harmanpreet Kaur 😎 - By @mihirlee_58 #WomenInBlue | #CWC25 | #INDvSA | @ImHarmanpreet pic.twitter.com/uotEsXZpkN

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.










