
कप्तान सूर्या की खराब फॉर्म पर गौतम गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- निडर होकर खेलना जरूरी
AajTak
सूर्यकुमार यादव को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारतीय टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था. सूर्यकुमार की कप्तानी में भारतीय टीम ने अब तक एक भी टी20 सीरीज नहीं गंवाया है, मगर कप्तान सूर्या का बल्ले से फॉर्म लगातार खराब रहा है.
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. वनडे सीरीज के बाद अब दोनों टीम्स के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. कप्तान सूर्या के अंडर ही भारतीय टीम ने पिछले महीने एशिया कप 2025 जीता था.
बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन बल्ले से उनका फॉर्म चिंताजनक रहा है. इस साल सूर्यकुमार ने 12 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 11.11 की औसत से सिर्फ 100 रन बनाए हैं. एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार ने 6 मैचों में केवल 72 रन बनाए, जिसमें उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 47 रन रहा. यह स्कोर पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में हुए ग्रुप मैच में आया था.
यानी साफ है कि सूर्यकुमार यादव का बल्ले से फॉर्म खराब रहा है. हालांकि, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भारतीय कप्तान की फॉर्म से चिंतित नहीं हैं. गंभीर ने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी टीम की जरूरतों को प्राथमिकता देता है और ज्यादा आक्रामक होकर खेलता है तो ये कोई गलत नहीं है. गंभीर मानते हैं कि असफलता खेल का हिस्सा है.
सूर्यकुमार की फॉर्म परेशान नहीं कर रही: गंभीर गौतम गंभीर ने जियोस्टार से बातचीत में कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो सूर्यकुमार की फॉर्म मुझे परेशान नहीं करती क्योंकि हमने ड्रेसिंग रूम में ये नीति बनाई कि खिलाड़ी बेहद आक्रामक खेल खेलें. जब आप इस सोच को अपनाते हैं, तो असफलताएं आनी तय हैं. सूर्या अगर चाहें तो 30 गेंदों में 40 रन बनाकर आलोचनाओं से बच सकते हैं, लेकिन हमने तय किया है कि इस तरीके से खेलते हुए असफल होना भी स्वीकार्य है.'
गौतम गंभीर ने आगे कहा, 'इस समय अभिषेक शर्मा अच्छी फॉर्म में हैं और उन्होंने एशिया कप में निरंतरता दिखाई. जब सूर्या लय में आएंगे, तो वो अपनी भूमिका बखूबी निभाएंगे. टी20 क्रिकेट में हम व्यक्तिगत स्कोर पर नहीं, बल्कि खेलने के अंदाज पर ध्यान देते हैं. हमारी आक्रामक शैली में बल्लेबाजों की नाकामियां ज्यादा दिखेंगी, लेकिन अंत में इम्पैक्ट ज्यादा मायने रखता है.'
गौतम गंभीर ने आगे कहा, 'सूर्या एक बेहतरीन इंसान हैं और अच्छे इंसान ही अच्छे लीडर बनते हैं. वह मेरे बारे में बहुत अच्छी बातें कहते हैं, लेकिन मेरा काम बस यही है कि मैं उन्हें खेल की समझ के अनुसार निष्पक्ष सलाह दूं. आखिरकार, यह उनकी टीम है. उनका मुक्त स्वभाव टी20 क्रिकेट की आत्मा से मेल खाता है.'

Matthew Hayden nude bet saved by Joe Root: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट ने शतक जड़ा. इस शतक के बाद अब मैथ्यू हेडन चर्चा में आ गए हैं, जिन्होंने कहा था कि अगर रूट एशेज सीरीज 2025-26 में एक भी शतक नहीं जड़ते हैं तो वो MCG (मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में) न्यूड होकर दौड़ेंगे. लेकिन अब हेडन राहत की सांस ले रहे हैं, क्योंकि...

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रायपुर में अपनी 53वीं वनडे शतकीय पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. उनके इस प्रदर्शन पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने X पर लिखा, 'Without Kohli ODI cricket is nothing.. pure vintage!', जिसे बाद में उन्होंने बदल दिया- 'Without Kohli cricket is nothing..'.

रायपुर वनडे में भारत ने कोहली और गायकवाड़ के शानदार शतकों की बदौलत 358 रन बनाए, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 359 का पीछा ऐसे किया जैसे यह कोई बड़ा लक्ष्य था ही नहीं. भारतीय गेंदबाजी पूरे मैच में बेजान दिखी- न रफ्तार, न धार, न कोई ऐसा स्पेल जो मैच पलटता. फील्डिंग भी साथ नहीं दे पाई... कैच छूटे, मौके बिखरे और दबाव बनाने का हर प्रयास नाकाम रहा. बुमराह, सिराज और शमी की कमी साफ झलकी.

IND vs SA: टॉस गंवाना, खराब फील्डिंग... रायपुर वनडे में कहां चूक गई टीम इंडिया? ये रहे हार के 5 कारण
भारतीय टीम का प्रदर्शन रायपुर वनडे में उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. भारतीय टीम की बल्लेबाजी कुछ हद तक सही रही, लेकिन गेंदबाजी और फील्डिंग का स्तर औसत दिखा. भारतीय टीम के लिए इस मैच में विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ ने शतकीय पारियां खेली थीं, जो काम ना आईं.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 दिसंबर से कटक में 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है. इसी सीरीज के लिए भारतीय टीम में 14 सदस्यीय मेंबर्स की घोषणा हुई. जिसमें रिंकू सिंह और नीतीश रेड्डी का नाम नदारद रहा. ऋषभ पंत का नाम भी टीम में नहीं रहा. हार्दिक पंड्या की वापसी हुई. शुभमन गिल उप-कप्तान होंगे. आइए देखते हैं भारत के इस स्क्वॉड का कॉम्बिनेशन कैसा है.

Cricketer Mohit Sharma Retires: टी20 स्पेशलिस्ट मोहित शर्मा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय मोहित शर्मा ने 3 दिसंबर को रिटायरमेंट का ऐलान किया. दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले इस पूर्व गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में डेथ ओवरों के विशेषज्ञ के रूप में खास पहचान बनाई थी.







