
कपिल सिब्बल का RSS प्रमुख पर निशाना, सैनिकों की मौत पर पूछा ये सवाल
Zee News
Kapil Sibal Attacks RSS Chief: कपिल सिब्बल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक के प्रमुख मोहन भागवत से सैनिकों की शहादत पर सवाल पूछा है. उन्होंने पूंछ में सैनिकों के शहीद होने को मुद्दा बनाया है.
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत पर निशाना साधा है. कपिल सिब्बल ने मोहन भागवत को उनका फरवरी, 2018 में दिया गया बयान याद दिलाया. उनसे बॉर्डर की सुरक्षा को लेकर सवाल पूछा. J&K Militancy on the rise 9 Army personnel lost so far in Poonch Distt.
कपिल सिब्बल ने कहा कि पूंछ में भारतीय सेना के 9 जवान शहीद हो गए हैं. मोहन भागवत ने कहा था कि आरएसएस 3 दिन के अंदर बॉर्डर पर लड़ाई करने के लिए तैयारी कर सकती है. मोहन भागवत अब कहां हैं? Remember Mohan Bhagwat ji said in Feb. 2018 :

Indian France Rafale deal: फ्रांस से खरीदे जाने वाले 114 राफेल की मंजूरी डिफेंस प्रोक्योरमेंट बोर्ड से मिल गई है. जिससे यह डील अंतिम चरण में पहुंच गई है. इसके बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली DAC की बैठक में डील पर चर्चा के बाद मुहर लगाई जाएगी. अंतिम हस्तारक्षर इस डील पर पीएम मोदी करेंगे.

India Nuclear Powered Submarine: साल 2040 तक भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर्ड पनडुब्बी ऑपरेटर बन सकता है. इस दौरान भारत ब्रिटेन को पीछे छोड़ देगा. अमेरिका, रूस और चीन के बाद चौथा देश बन जाएगा. दुनिया में सबसे ज्यादा न्यूक्लियर सबमरीन अमेरिका के पास हैं. इनकी संख्या 60 से 70 के बीच है.

DRDO hypersonic missile: भारतीय नौसेना एक बेहद लंबी दूरी वाली, हवा से लॉन्च होने वाली 'एंटी-शिप बैलिस्टिक' मिसाइल हासिल करने की योजना बना रही है. यह मिसाइल 1,000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम होगी. इसका सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि हमारे लड़ाकू विमान दुश्मन के एयर डिफेंस सिस्टम की रेंज में आए बिना ही उनके जहाजों को समंदर की गहराइयों में भेज सकेंगे.










