
कपिल देव गौतम अडानी की पॉजिटिव सोच के हुए कायल, बोले- आप पर गर्व है!
AajTak
कपिल देव ने कहा कि उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है और आपको उन लोगों पर गर्व होता है जो कठिन समय से गुज़रते हुए कड़ी मेहनत करते हैं और इतना बड़ा साम्राज्य बनाते हैं. अडानी चेयरमैन के खिलाफ बदलावों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने इसे यह कहते हुए खारिज कर दिया कि
पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव ने दिग्गज अरबपति गौतम अडानी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि वे 'गौतम भाई' की कार्यशैली से प्रेरित हैं. अपनी एक मुलाकात को याद करते हुए कपिल देव ने कहा कि मैं गौतम भाई से करीब 35 साल पहले मिला था. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि वह मेरे लाइफ में मिले किसी भी व्यक्ति से कहीं ज्यादा बड़े हैं.
कपिल देव ने कहा कि उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है और आपको उन लोगों पर गर्व होता है जो कठिन समय से गुज़रते हुए कड़ी मेहनत करते हैं और इतना बड़ा साम्राज्य बनाते हैं. अडानी चेयरमैन के खिलाफ बदलावों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने इसे यह कहते हुए खारिज कर दिया कि "हां लोग उंगली उठाते हैं, यह ठीक है. अगर आप वहां तक नहीं पहुंच सकते तो कोई भी उंगली उठा सकता है. आप केवल उन पर उंगली उठा सकते हैं."
'कड़ी मेहनत की करनी चाहिए सराहना' 1983 क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम के कप्तान ने कहा कि हमें अपने शीर्ष कारोबारियों पर गर्व होना चाहिए. उन्होंने गौतम अडानी, मुकेश अंबानी और रतन टाटा जैसे लोगों की कड़ी मेहनत और समर्पण पर भी प्रकाश डाला, जिन्होंने सफल व्यवसाय स्थापित किए और भारत के विकास में योगदान दिया है. कपिल देव ने उनकी उपलब्धियों पर गर्व करते हुए कहा कि लोग कभी-कभी सफल लोगों की आलोचना करते हैं, लेकिन हमें उस कड़ी मेहनत की सराहना करनी चाहिए, जो ऐसी सफलता की ओर लेकर जाती है.
'लोगों को पता चलेगा कि वह कितने अच्छे इंसान' कपिल ने आगे कहा कि जब आपने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया हो, तो जिरो को याद मत रखिए. गौतम भाई को भी आप अखबारों में देख सकते हैं, ऊपर-नीचे, ग्लोबली लोग उन्हें खींचने की कोशिश कर रहे हैं. आप काम करते रहिए और एक दिन लोगों को एहसास होगा कि वह कितने अच्छे हैं.
बीजीटी में टीम इंडिया को क्या करना चाहिए? गौतम अडानी की तारीफ करने के अलावा कपिल देव ने मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर भी अपनी राय दी. पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने कहा कि भारतीय टीम ने पर्थ में अच्छा प्रदर्शन किया और एडिलेड में बेहद खराब प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम को मौजूदा सीरीज में कुछ दिक्कतें आई हैं और दो मैच बचे होने के कारण भारतीय टीम को सकारात्मक सोचने की जरूरत है. बता दें कपिल देव 19 दिसंबर को गुजरात के अहमदाबाद में अडानी समूह द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









