
ऑस्ट्रेलिया में रोहित-विराट का संन्यास कंफर्म? पैट कमिंस के बयान से मची खलबली
AajTak
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज़ खास होगी क्योंकि यह ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा को अपने देश में आखिरी बार खेलते देखने का मौका हो सकता है. चोटिल कमिंस सीरीज़ नहीं खेलेंगे और मिचेल मार्श कप्तानी करेंगे.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज़ को खास बताया है. यह सीरीज 19 अक्तूबर से पर्थ के मैदान में शुरू होगी. कमिंस ने कहा कि यह ऑस्ट्रेलियाई प्रशंसकों के लिए “आखिरी मौका” हो सकता है जब वे विराट कोहली और रोहित शर्मा को अपने देश में खेलते देखेंगे.
32 वर्षीय कमिंस, जो पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर हैं. वह भी इस मैच को स्टैंड्स से देखेंगे. भारत की ओर से रोहित और कोहली को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए टीम में शामिल किया गया है, जो 19 अक्टूबर से पर्थ में शुरू होगी.
क्या बोले पैट कमिंस
कमिंस ने कहा, 'विराट और रोहित पिछले 15 सालों से लगभग हर भारतीय टीम का हिस्सा रहे हैं, इसलिए यह ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के लिए उन्हें यहां खेलते देखने का आखिरी मौका हो सकता है. वे भारत के लिए खेल के दिग्गज रहे हैं और हमेशा दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हैं. जब भी हम उनके खिलाफ खेलते हैं, भीड़ ज़ोरदार हो जाती है.'
यह भी पढ़ें: 'मैजिक कर दो...', ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले कप्तान गिल ने रोहित-कोहली को भेजा खास मैसेज
प्रमुख तेज गेंदबाज़ कमिंस ने सीरीज़ से बाहर रहने पर निराशा जताई. यह सीरीज़ एडिलेड और सिडनी में भी खेली जाएगी, जिसके बाद 29 अक्टूबर से पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ होगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












