
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ODI से संन्यास ले लेंगे विराट-रोहित? BCCI ने बताई सच्चाई
AajTak
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने उन सभी अटकलों को खारिज किया है जिनमें कहा जा रहा था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद संन्यास लेने वाले हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे और पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज़ शुरू होगी.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास की चर्चाओं पर विराम लगा दिया है. हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की आखिरी होगी. लेकिन राजीव शुक्ला ने इन खबरों को पूरी तरह गलत बताया है.
क्या बोले राजीव शुक्ला
राजवी शुक्ला ने कहा, “यह हमारे लिए बहुत फायदेमंद है (रोहित और विराट का टीम में होना). क्योंकि दोनों ही महान बल्लेबाज हैं और इनके रहते हुए मुझे लगता है कि हम ऑस्ट्रेलिया को हराने में सफल रहेंगे. जहां तक इस सीरीज़ के उनके आखिरी होने की बात है, ऐसा बिल्कुल नहीं है. हमें ऐसी बातों में नहीं पड़ना चाहिए. कब संन्यास लेना है, यह खिलाड़ियों का निजी निर्णय होता है. यह कहना कि यह उनकी आखिरी सीरीज़ है, बिल्कुल गलत है.'
यह भी पढ़ें: 'मैजिक कर दो...', ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले कप्तान गिल ने रोहित-कोहली को भेजा खास मैसेज
विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों पहले ही टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और अब केवल वनडे प्रारूप में खेल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरा उनके लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी का संकेत है.
गिल को मिली है वनडे की कमान

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












