
ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म... अब कब होगा टीम इंडिया का अगला मुकाबला, देखें पूरा शेड्यूल
AajTak
भारतीय क्रिकेट टीम का अगला असाइनमेंट साउथ अफ्रीका के खिलाफ है. इस टीम के खिलाफ भारत तीनों फॉर्मेट में मुकाबले खेलेगा. टेस्ट सीरीज के लिए तो दोनों टीम्स का ऐलान किया जा चुका है.
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से जीत हासिल की. दोनों टीम्स के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला 8 नवंबर (शनिवार) को ब्रिस्बेन के द गाबा में खेला गया. यह मुकाबला बारिश के चलते बेनतीजा रहा. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई धरती पर 2008 के बाद से टी20 सीरीज नहीं हारी है. उस स्ट्रीक को टीम इंडिया ने बरकरार रखा है.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम ने पांच टी20 मैचों के अलावा तीन ओडीआई मुकाबले भी खेले. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत को आडीआई सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा था. ऑस्ट्रेलिया दौरे की समाप्ति के बाद भारतीय खिलाड़ियों को ज्यादा ब्रेक नहीं मिलने वाला है. भारतीय टीम अब अपने घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने जा रही है.
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 14 नवंबर से कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में होना है, जिसमें अब एक हफ्ते से भी कम का समय है. फिर टेस्ट सीरीज का दूसरा एवं आखिरी मुकाबला 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में निर्धारित है. टेस्ट के बाद वनडे सीरीज की बारी आएगी. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 30 नवंबर को रांची में होगा. इसके बाद दूसरा मैच 3 दिसंबर को रायपुर और आखिरी वनडे मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.
कब-कब होंगे टी20I मुकाबले? वनडे मैचों के बाद भारत-साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आयोजन होगा. टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 9 दिसंबर को कटक में निर्धारित है. फिर 11 दिसंबर (मुल्लांपुर), 14 दिसंबर (धर्मशाला), 17 दिसंबर (लखनऊ) और 19 दिसंबर (अहमदाबाद) को टी20 मैचों का आयोजन होगा.
बता दें कि टेस्ट सीरीज के लिए भारत और साउथ अफ्रीका दोनों के ही स्क्वॉड्स घोषित हो चुके हैं. टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे, वहीं टेम्बा बावुमा साउथ अफ्रीकी टीम की कमान संभालेंगे. वनडे और टी20 सीरीज के लिए दोनों टीम्स के स्क्वॉड्स अब तक फाइनल नहीं हुए हैं.
टेस्ट सीरीज के लिए भारत का स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और आकाश दीप.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












