
ऑलराउंडर का चक्कर, बार-बार बदलाव… रोहित-कोहली रिटायर, साउथ अफ्रीका से सीरीज हार पर दिग्गजों ने गौतम गंभीर को घेरा
AajTak
गुवाहाटी टेस्ट में मिली साउथ अफ्रीका से सीरीज में रिकॉर्डतोड़ 408 रनों की के बाद टीम इंडिया का मैनेजमेंट अब कइ दिग्गज क्रिकेटर्स के निशाने पर आ गया है. टीम इंडिया को गुवाहाटी में 408 रनों की हार मिली. हार और 0-2 से व्हाइटवॉश पर अनिल कुंबले समेत कई क्रिकेटर्स ने टीम इंडिया की रणनीति पर सवाल उठाए हैं.
'टेस्ट क्रिकेट अलग मानसिकता मांगता है. इतने बदलावों और इतने ऑलराउंडर्स के साथ आप स्थिर टीम नहीं बना सकते हैं. पिछले 6–8 महीनों में विराट कोहली, अश्विन, पुजारा और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज रिटायर हुए हैं, और इतनी बड़ी जगह भरने के लिए साफ योजना होनी चाहिए.'
ये शब्द टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और हेड कोच अनिल कुंबले के हैं. केवल कुंबले ही नहीं , कई दिग्गज क्रिकेटर्स ने टीम इंडिया के मैनेजमेंट और खासकर गौतम गंभीर को आड़े हाथों लिया है.
साउथ अफ्रीका से 0-2 की टेस्ट सीरीज हार के बाद टीम इंडिया के एप्रोच टीम सेलेक्शन और लगातार ऑलराउंडर्स पर निर्भरता को लेकर पूर्व खिलाड़ियों ने कड़ी आलोचना की है. गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट में भारत को 408 रनों से हार मिली, जो टेस्ट इतिहास में रनों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी हार है. इस हार पर तमाम दिग्गज क्रिकेटर्स ने गौतम गंभीर पर सवाल उठाए हैं. इनमें अनिल कुंबले, वेंकटेश प्रसाद और केविन पीटरसन शामिल रहे.
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और हेड कोच रहे अनिल कुंबले ने कोच गौतम गंभीर की रणनीति पर बड़े सवाल उठाए हैं. कुंबले ने कहा कि गंभीर की कोचिंग में टीम बहुत ज्यादा बदलाव कर रही है. हर मैच में नए खिलाड़ी, बार-बार बैटिंग ऑर्डर बदलना, हर पोजीशन पर ऑलराउंडर खिलाने की कोशिश हो रही है. यह भी पढ़ें: 'मेरा फ्यूचर BCCI के हवाले, लेकिन...', साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में 0-2 से करारी हार के बाद बोले गौतम गंभीर
उन्होंने याद दिलाया कि गंभीर के दौर में भारत ने पिछले साल न्यूजीलैंड से घर में 0-3 से सीरीज हारी, ऑस्ट्रेलिया के हाथों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी गंवाई और अब 25 साल में पहली बार घर में साउथ अफ्रीका से भी सीरीज हार गया.
South Africa win the 2nd Test by 408 runs. They also clinch the #INDvSA Test Series by 2-0. Scorecard ▶️ https://t.co/Hu11cnrocG#TeamIndia | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/NBSFW4xtxP

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












