
एशिया कप: श्रीलंका से रोमांचक मुकाबले में भारत की जीत, कल पाक से भिड़ंत, देखें
AajTak
एशिया कप में टीम इंडिया का जीत का सिलसिला जारी है. भारत ने श्रीलंका को एक रोमांचक मुकाबले में हराकर फाइनल में जगह बना ली है. दोनों टीमों ने 202 रन बनाए, जिसके बाद मुकाबला सुपर ओवर तक गया. सुपर ओवर में श्रीलंका सिर्फ दो रन पर ऑल आउट हो गई और भारत ने पहली ही गेंद पर तीन रन बनाकर जीत हासिल की. अभिषेक शर्मा ने 31 गेंदों पर 61 रन बनाए, जबकि तिलक वर्मा और संजू ने भी अहम भूमिका निभाई. भारत अब कल शाम 7:00 बजे दुबई में पाकिस्तान से फाइनल में भिड़ेगा.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












