
एशिया कप में कैसे छा गए कुलदीप यादव? स्पिनर ने खोल दिया राज, अब टेस्ट सीरीज पर नजर
AajTak
कुलदीप यादव ने बताया कि लंबे समय तक क्रिकेट न खेलने के बाद उन्होंने दिलीप ट्रॉफी में लंबा स्पेल डालकर अपनी गेंदबाजी की लय वापस पाई. इस लय के दम पर उन्होंने एशिया कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया और 17 विकेट लेकर भारत को खिताब दिलाया.
कुलदीप यादव ने खुलासा किया कि कैसे दिलीप ट्रॉफी खेलने से उन्हें एशिया कप 2025 के लिए अपनी लय हासिल करने में मदद मिली. इंग्लैंड दौरे पर ज्यादातर बेंच पर बैठने और लंबे समय तक मैच न खेलने के बाद कुलदीप ने इस टूर्नामेंट में गेंद से भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.
बाएं हाथ के इस स्पिनर ने 9.29 की औसत से 17 विकेट लिए और पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 4/30 का शानदार प्रदर्शन किया, जिससे भारत ने खिताब अपने नाम किया. बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो में रिंकू सिंह से बातचीत में कुलदीप ने कहा कि उनके लिए लय पाना बेहद जरूरी था और इसके लिए उन्होंने दिलीप ट्रॉफी में लंबा स्पेल डाला.
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रीशियन का बेटा बना देश का हीरो... संघर्षों से भरी है तिलक वर्मा की कहानी
कुलदीप यादव ने किया खुलासा
कुलदीप यादव ने कहा, 'जब आप लंबे समय तक क्रिकेट नहीं खेलते तो लय जरूरी हो जाती है... मेरे लिए यही अहम था और मैंने दिलीप ट्रॉफी का पहला मैच खेला जिसमें मैंने बहुत गेंदबाजी की. इसलिए जब मैं टूर्नामेंट के लिए आया तो मेरी गेंदबाजी पहले से ही अच्छी चल रही थी.'
कुलदीप ने बताया कि टीम में उनका रोल मिडिल ओवर्स में रन रोकने और विकेट निकालने का था. उन्होंने कहा कि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने उन पर भरोसा जताया और उन्होंने उस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया. कुलदीप ने कहा कि उनके पास कोई फिक्स्ड लक्ष्य नहीं है और उनकी एकमात्र प्रेरणा है जब भी मौका मिले, टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












