
'एशिया कप ट्रॉफी भारत की है, लेकिन...', BCCI की चेतावनी के बाद आया मोहसिन नकवी का बयान
AajTak
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने एशिया कप 2025 में अवॉर्ड फेलिसिटेशन सेरेमनी विवाद पर बीसीसीआई के पत्र पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने बीसीसीआई के 30 सितंबर के पत्र का जवाब देते हुए कहा कि अवॉर्ड सेरेमनी से ठीक पहले भारतीय टीम ने उनके हाथों से ट्रॉफी नहीं लेने का ऐलान कर दिया, जिससे 40 मिनट की देरी हुई. नकवी ने कहा है कि एशिया कप ट्रॉफी भारतीय टीम की ही है, और उन्होंने इसे लेने के लिए बीसीसीआई के किसी अधिकारी या टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दुबई स्थित एशियन क्रिकेट काउंसिल के हेडक्वार्टर में आमंत्रित किया है.
एशिया कप 2025 की चैंपियन टीम इंडिया को अब तक ट्रॉफी नहीं सौंपी गई है, जिसे लेकर बीसीसीआई और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के पाकिस्तानी चेयरमैन मोहसिन नकवी के बीच विवाद जारी है. नकवी ने बीसीसीआई की चेतावनी के बावजूद टीम इंडिया को एशिया कप ट्रॉफी सौंपने से इनकार कर दिया है. अफगानिस्तान और श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप ट्रॉपी को लेकर बीसीसीआई के स्टैंड का समर्थन किया है.
मोहसिन नकवी इस बात पर अड़े हैं कि बीसीसीआई का कोई प्रतिनिधि दुबई स्थित एसीसी मुख्यालय से आकर ट्ट्रॉफी ले जाए. बीसीसीआई ने नकवी के इस प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है और आईसीसी की आगामी बैठक में इस मुद्दे को उठाने की बात कही है.
नकवी ने एशिया कप 2025 में अवॉर्ड फेलिसिटेशन सेरेमनी विवाद पर बीसीसीआई के के 30 सितंबर के पत्र का जवाब देते हुए कहा, 'अवॉर्ड सेरेमनी से ठीक पहले भारतीय टीम ने उनके हाथों से ट्रॉफी नहीं लेने का ऐलान कर दिया, जिससे 40 मिनट की देरी हुई. एशिया कप ट्रॉफी भारतीय टीम की ही है, और बीसीसीआई के किसी अधिकारी या उसके किसी प्रतिनिधि को दुबई आकर एशियन क्रिकेट काउंसिल के हेडक्वार्टर से इसे कलेक्ट करना चाहिए.'
यह भी पढ़ें: एशिया कप ट्रॉफी भारत को सौंपनी ही होगी! BCCI का मोहसिन नकवी को सख्त मैसेज, अब टालमटोल की तो...
पढ़ें मोहसिन नकवी का जवाब
एसीसी में बीसीसीआई के प्रतिनिधि राजीव शुक्ला, श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड और अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पिछले सप्ताह मोहसिन नकवी को भारत को ट्रॉफी सौंपने के संबंध में पत्र लिखा था. इस पत्र का जवाब देते हुए एसीसी चीफ मोहसिन नकवी ने कहा, 'आपके 30 सितंबर 2025 के पत्र की प्राप्ति की पुष्टि की जाती है. यह पत्र एसीसी की वार्षिक आम सभा (AGM) शुरू होने से ठीक पहले प्राप्त हुआ, जो 30 सितंबर 2025 को दोपहर 3:00 बजे (यूएई टाइमिंग) निर्धारित थी. एजीएम में बीसीसीआई का प्रतिनिधित्व राजीव शुक्ला और आशीष शेलार ने ऑनलाइन किया. इस विषय पर एजीएम में विस्तार से चर्चा हुई, लेकिन चूंकि आपने यह पत्र एसीसी सदस्यों को भेजा है, इसलिए रिकॉर्ड को स्पष्ट करना उचित होगा.'

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












