
एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम का ऐलान, सलमान अली आगा करेंगे कप्तानी, बाबर-रिजवान को मौका नहीं
AajTak
एशिया कप के लिए पाकिस्तानी टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं मिली है. पाकिस्तानी टीम को एशिया कप से शारजाह में त्रिकोणीय सीरीज भी खेलना है, जिसमें अफगानिस्तान और यूएई की टीमें भी भाग लेंगी.
एशिया कप 2025 के लिए पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का ऐलान 17 अगस्त (रविवार) को कर दिया गया. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम की कप्तानी सलमान अली आगा करेंगे. 17 सदस्यीय पाकिस्तानी टीम में स्टार खिलाड़ियों बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को जगह नहीं मिली है. बाबर और रिजवान को पिछले कुछ टी20 सीरीज में मौका नहीं मिला था. अब उन्हें एशिया कप के लिए भी ड्रॉप किया गया है.
बता दें कि पाकिस्तानी टीम को एशिया कप से पहले संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शारजाह में त्रिकोणीय सीरीज भी खेलना है, जिसमें अफगानिस्तान और यूएई की टीमें भी भाग लेंगी. त्रिकोणीय सीरीज में पाकिस्तान की वही टीम हिस्सा लेगी, जिसे एशिया कप खेलना है. त्रिकोणीय सीरीज के जरिए ये तीनों टीमें एशिया कप के लिए अपनी तैयारियों को और पुख्ता करना चाहेंगी.
एशिया कप और ट्राई सीरीज के लिए पाकिस्तान का 17 सदस्यीय स्क्वॉड: सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह आफरीदी और सुफियान मुकीम.
ट्राई सीरीज का शेड्यूल (सभी मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में): 29 अगस्त- अफगानिस्तान बनाम पाकिस्तान 30 अगस्त- यूएई बनाम पाकिस्तान 1 सितंबर- यूएई बनाम अफगानिस्तान 2 सितंबर- पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान 4 सितंबर- पाकिस्तान बनाम यूएई 5 सितंबर- अफगानिस्तान बनाम यूएई 7 सितंबर- फाइनल
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप में कहां होगा मुकाबला? ACC ने जारी किया फुल शेड्यूल
आठ टीमों का एशिया कप टूर्नामेंट 9 से 28 सितंबर तक संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी और दुबई में आयोजित किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान को भारत, ओमान और यूएई के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है. ग्रुप-बी में हॉन्ग कॉन्ग, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हैं.

अंडर-19 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल की दौड़ अपने निर्णायक मोड़ पर है. ग्रुप-2 में इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है, जबकि भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाला मुकाबला बेहद अहम होगा. वहीं ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया के बाद सिर्फ एक स्थान बचा है, जिसके लिए अफगानिस्तान, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच कड़ी टक्कर है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.











