
एलन मस्क का खुलासा, इस तारीख से शुरू होगी ट्विटर की 'वेरिफाइड' सर्विस
Zee News
एलन मस्क ने शुक्रवार को जानकारी दी कि किस तारीख से ट्विटर की 'वेरिफाइड' सर्विस शुरू हो जाएगी. ट्विटर की 'वेरिफाइड' सर्विस को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही थीं. इसे लेकर एलन मस्क ने खुद से तस्वीर साफ कर दी है.
नई दिल्ली: एलन मस्क ने शुक्रवार को जानकारी दी कि किस तारीख से ट्विटर की 'वेरिफाइड' सर्विस शुरू हो जाएगी. ट्विटर की 'वेरिफाइड' सर्विस को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रही थीं. इसे लेकर एलन मस्क ने खुद से तस्वीर साफ कर दी है.
मैनुअल तरीके से प्रमाणित किए जाएंगे अकाउंट एलन मस्क ने बताया कि ट्विटर अगले सप्ताह शुक्रवार को 'वेरिफाइड' सेवा को फिर से शुरू करेगा और सभी वेरिफाइड अकाउंट्स को 'चेक सक्रिय होने से पहले मैन्युअल रूप से प्रमाणित' किया जाएगा.
More Related News
