एयर इंडिया के कर्मचारियों पर संकट, मिला क्वाटर खाली करने का आदेश
Zee News
एयर इंडिया के कर्मचारियों को नोटिस जारी कर कहा गया है कि विनिवेश सौदे की आखिरी तारीख के छह महीने के भीतर कर्मचारी मुंबई के कलिना स्थित आवास को छोड़ दें.
नई दिल्ली: एयर इंडिया (Air India) की नीलामी के बाद से उसके कर्मचारियों पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. कंपनी के कर्मचारियों को क्वाटर छोड़ने का नोटिस दिया गया है. इससे कर्मचारी यूनियन नाराज हैं और हड़ताल की धमकी दे ड़ाली है.
कर्मचारियों को जारी एक नोटिस में कहा गया है कि एयर इंडिया और टाटा ग्रुप के बीच हुए विनिवेश सौदे की आखिरी तारीख के छह महीने के भीतर कर्मचारी मुंबई के कलिना स्थित आवास को छोड़ दें. इस नोटिस के मिलने के बाद से ही एयर इंडिया कर्मचारियों में खलबली मच गई है.
More Related News