
एमएस धोनी ने कुछ यूं पूरी की फैन की ख्वाहिश, दिल जीत लेगा माही का ये VIDEO
AajTak
एमएस धोनी का एक फैन के साथ दिल छू लेने वाला ऑटोग्राफ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें उन्होंने फैन से साइन की दिशा पूछकर सभी का दिल जीत लिया. इस बीच CSK के सीईओ ने पुष्टि की कि धोनी IPL 2026 में फिर से खेलते नजर आ सकते हैं.
महेंद्र सिंह धोनी अब भले ही ज्यादा क्रिकेट नहीं खेलते, लेकिन उनकी लोकप्रियता आज भी दुनिया भर में बरकरार है. 44 साल के धोनी ज्यादातर सुर्खियों से दूर रहते हैं. लेकिन कभी-कभी सोशल मीडिया पर उनके वीडियो वायरल होते रहते हैं. धोनी अब इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में ही खेलते हैं.
हाल ही में धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक फैन उन्हें अपनी मोटरसाइकिल और हाथ पर ऑटोग्राफ देने के लिए कहता दिखा और धोनी ने यह मांग पूरी भी की. वीडियो में पहले धोनी को फैन की लाल बाइक पर सिग्नेचर करते हुए देखा गया.
यह भी पढ़ें: अभिषेक शर्मा की बैखौफ बैटिंग पर भड़का ये भारतीय दिग्गज, बोले- युवराज से बात करूंगा
धोनी ने किया दिल जीतने वाला काम
इसके बाद फैन ने उनसे अपने हाथ पर ऑटोग्राफ देने का अनुरोध किया, और धोनी की दिल छू लेने वाली प्रतिक्रिया ने इंटरनेट पर फैंस का दिल जीत लिया. फैन ने कहा कि धोनी किसी भी एंगल में साइन कर सकते हैं, जिस पर धोनी ने मुस्कुराते हुए कहा. नहीं तुम बताओ, कैसे चाहिए?
फैन ने दिशा बताई और धोनी ने वहीं साइन किया. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गया और 24 घंटे में दो लाख से ज़्यादा लाइक्स प्राप्त कर गया.

6 December Cricketers birthday: भारतीय क्रिकेट टीम के पांच क्रिकेटरों का आज (6 दिसंबर) बर्थडे है. इनमें से 3 प्लेयर तो भारतीय टीम के अहम सदस्य हैं और इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. वहीं एक दिग्गज को हाल में इंग्लैंड दौरे पर टीम में मिला था. वहीं एक ने कुछ साल पहले ही इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था और अब वो टीम इंडिया का सेलेक्टर है.












