
एडिलेड ODI में रोहित शर्मा की इस स्पेशल क्लब में एंट्री, सौरव गांगुली से आगे निकले 'हिटमैन'
AajTak
एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच के दौरान रोहित शर्मा ने नायाब उपलब्धि हासिल की. रोहित ने मैच में 73 रनों की पारी खेली. वह मिचेल स्टार्क की गेंद पर जोश हेजलवुड को कैच थमा बैठे.
रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में हुए दूसरे वनडे मैच के दौरान अपने बल्ले से रंग जमाया. उन्होंने धीमी लेकिन एक प्रभावशाली पारी खेली. रोहित ने शुभमन गिल और विराट कोहली के विकेट गिरने के बाद धीमी गति से बल्लेबाजी की. लेकिन एक बार वो सेट हो गए तो फिर उन्होंने कई दर्शनीय शॉट लगाए.
रोहित ने इस मैच में में 97 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. 'हिटमैन' रोहित को इस वनडे सीरीज की शुरुआत से पहले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के 11221 रन से आगे निकलने के लिए 54 रनों की आवश्यकता थी.
FIFTY! After early jitters, Rohit Sharma gets going, brings up a fine half-century. His 59th in ODIs 🔥 Live - https://t.co/q4oFmXx6kr #TeamIndia #AUSvIND #2ndODI | @ImRo45 pic.twitter.com/f90bJRSBSK
पर्थ में वो पहले मैच में 8 रन बना सके. इस तरह उनको एडिलेड में गांगुली से आगे निकले के लिए 46 रन चाहिए थे. एडिलेड में उन्होंने दादा (सौरव गांगुली) को पछाड़ दिया. वनडे में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर हैं. जिन्होंने 463 वनडे में 18426 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिनके नाम 304* मैचों में 14181 रन हैं.
तीसरे नंबर पर अब रोहित शर्मा आ गए हैं, जिनके नाम अब 275* वनडे मुकाबलों में 11249 रन हैं. सौरव गांगुली ने 308 मैचों में 11221 रन हैं, वहीं राहुल द्रविड़ ने 340 वनडे में 10768 रन हैं.
वहीं रोहित का यह इस मुकाबले में यह 59वां अर्धशतक रहा. जो 74 गेंदों में आया, उनका साल 2015 के बाद यह सबसे धीमा अर्धशतक था. वहीं रोहित ने इस मुकाबले में एक और रिकॉर्ड बनाया, वो ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर 1000 प्लस वनडे रन बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












