एक पैड से प्रैक्टिस... बावुमा ब्रिगेड से गुवाहाटी टेस्ट में निपटने का टीम इंडिया का प्लान तैयार, गौतम गंभीर का नया पैंतरा!
AajTak
केवल एक पैड पहनकर प्रैक्टिस, यह नजारा कोलकाता में भारतीय टीम की नेट प्रैक्टिस के दौरान दिखा. जहां साई सुदर्शन और ध्रुव जुरेल ने यह तरीका अपनाया. भारतीय टीम बुधवार को गुवाहाटी रवाना होगी, जहां उसे 22 नवंबर से साउथ अफ्रीका संग दूसरा टेस्ट खेलना है.
गुवाहाटी टेस्ट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां भारतीय टीम ने गुवाहाटी को बुधवार को रवाना होने से पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में एक अलग ही स्टाइल में 'नो-पैड ड्रिल' अपनाई.
ध्रुव जुरेल और साई सुदर्शन एक ही पैड पहनकर नेट प्रैक्टिस करते हुए नजर आए. साई और जुरेल ने करीब तीन घंटे तक चली ऑप्शन नेट सेशन में एक-एक पैड उतारकर बल्लेबाजी की, जिसका मकसद स्पिन को बेहतर तरीके से खेलना था.
क्यों उतारा गया एक पैड? बाएं हाथ के बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अपना दायां पैड निकाल दिया, इसकी वजह यह थी कि वह लंबा फ्रंट फुट निकालकर बिना किसी प्रोटेक्शन के गेंद को खेलें.
चूंकि सुदर्शन कोलकाता में हुए टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे, ऐसे में इस बात की संभावना है कि वह गुवाहाटी में भी संभवत: 22 नवंबर से होने वाले मैच में ना खेलें. हालांकि गिल के खेलने पर संशय है, ऐसे में एक बड़ी संभावना है कि साई उस मुकाबले में खेल सकते हैं.
बाएं हाथ के स्पिनरों और ऑफ स्पिनरों के खिलाफ बिना फ्रंट पैड के बल्लेबाजी करने का मतलब था कि उन्हें अपनी पिंडली या किसी भी खुले हिस्से पर गेंद लगने से खास सावधानी बरतनी थी. यह एक बेहद पुरानी ट्रेनिंग तकनीक है, जिसमें कोच गेंद को रोकने के लिए बल्लेबाजों को फ्रंट पैड के बजाय ज्यादा से ज्यादा बैट का इस्तेमाल करने पर जोर देते हैं.
पैड पहनने पर बल्लेबाज अक्सर अपनी आदत के मुताबिक फ्रंट पैड आगे कर देते हैं, जो उनकी पहली डिफेंस बन जाती है, और कई बार वे फ्रंट-फुट पर LBW होने की स्थिति में आ जाते हैं. नेट्स में फ्रंट पैड हटाने से बल्लेबाज को मजबूरन बैट का इस्तेमाल करना पड़ता है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












