
एंग्जाइटी, रील बनाने पर ट्रोल, हर दिन रोईं... जेमिमा रॉड्रिग्स ने क्या-क्या झेला? झकझोर देगी कमबैक स्टोरी!
AajTak
Jemimah Rodrigues: वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की सबसे बड़ी स्टार जेमिमा रॉड्रिग्स की कहानी किसी फिल्मी पटकथा से कम नहीं हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ने वाली जेमिमा को कभी टीम से ड्रॉप कर दिया गया था, वो एंग्जाइटी से भी ग्रस्त रहीं.
Jemimah Rodrigues Comeback Story: टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स का क्रिकेट सफर सिर्फ मैदान पर बनाए गए रन की कहानी भर नहीं है, बल्कि हिम्मत, जज्बे और खुद से लड़ने की मिसाल भी है. उन्होंने गुरुवार (30 अक्टूबर) को 127 रनों की पारी के बाद खुद कहा कि वो एंग्जाइटी से जूझ रही थीं. उनको एक समय टीम इंडिया से भी ड्रॉप किया गया था.
ध्यान रहे जेमिमा कई मर्तबा सोशल मीडिया पर REEL बनाने के लिए ट्रोल हो चुकी हैं. लेकिन नवी मुंबई में वो शुक्रवार को एक अलग ही रंग में थी, जहां उन्होंने अपना तीसरा एकदिवसीय शतक जड़ा. जिससे भारत ने वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा रनचेज किया और सात बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
Ducks, drops and one dazzling innings! 🤩 The journey has not been easy for #JemimahRodrigues, and she's saving her best for the final! 👏 WATCH CWC 25 FINAL 👉 #INDvSA | SUN, NOV 2, 2 PM on Star Sports Network & JioHotstar pic.twitter.com/84obpDQ4qo
जेमिमा ने पोस्ट मैच एक वीडियो में कहा- मेरे साथ चीजें लगातार खराब होती जा रही थीं, पिछले वर्ल्ड कप में मुझे बाहर कर दिया गया था. इस वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच में मैं श्रीलंका के खिलाफ 0 पर आउट हो गई थी. इससे अगले मैच (पाकिस्तान) में मुझे 32 रनों की अच्छी शुरुआत मिली, लेकिन इसके बाद मैं फिर 0 पर आउट (साउथ अफ्रीका के खिलाफ) हो गई. फिर थर्टीज में (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 33)... इसके बाद ड्रॉप हो गई. जेमिमा ने कहा कि जब उनको लगता था कि चीजें ठीक होंगी तभी वो टीम से ड्रॉप हो जाती थीं. ऐसे में सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई यह पारी उनकी सबसे खास है.
जेमिमा ने मैच जीतने के बाद क्या कहा? टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई, लेकिन मैच के बाद उनका बयान हर क्रिकेट फैन के दिल को छू गया.
जेमिमा ने इमोशनल अंदाज में कहा- मैं यीशु का धन्यवाद करना चाहती हूं, मैं ये सब अपने दम पर नहीं कर सकती थी, मैं अपने मम्मी-पापा, कोच और उन सभी लोगों की शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया. पिछले एक महीने का वक्त बहुत मुश्किल था, ये जीत किसी सपने जैसी है, अब तक यकीन नहीं हो रहा है.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












