
ऋषभ पंत का प्रमोशन, शार्दुल-आवेश के हाथ आई निराशा... BCCI के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की बड़ी बातें
AajTak
बीसीसीआई ने भारतीय पुरुष टीम के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है. ऋषभ पंत का इस बार प्रमोशन हुआ है. बीसीसीआई ने पिछले साल 30 खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया था.
भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने 2024-25 के लिए भारतीय पुरुष टीम की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी कर दी है. बीसीसीआई ने इस बार कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुल 34 खिलाड़ियों को जगह दी है. ग्रेड A+ में चार, A में 6, ग्रेड B में 5 और ग्रेड C में सबसे ज्यादा 19 प्लेयर्स को शामिल किया गया है. सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में कुछ नए प्लेयर्स की एंट्री हुई है, जबकि कुछ को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. ये कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट 1 अक्टूबर, 2024 से 30 सितंबर, 2025 के लिए है.
ईशान-श्रेयस का कमबैक... बीसीसीआई ने मि़डिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और विकेटकीपर ईशान किशन को फिर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट दिया है. श्रेयस और ईशान को अनुशासनहीनता के चलते पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह नहीं मिली थी. अब इन दोनों खिलाड़ियों की वापसी हुई है. श्रेयस अय्यर को ग्रेड B और ईशान किशन को ग्रेड C में शामिल किया गया है.
पंत का प्रमोशन, अभिषेक-वरुण की एंट्री
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का प्रमोशन हुआ है. ऋषभ पंत जो पहले ग्रेड B में थे, उन्हें अब ग्रेड A में शामिल कर लिया गया है. पंत को संन्यास ले चुके रविचंद्रन अश्विन के स्थान पर ग्रेड A में वापस रखा गया है. पंत खासकर टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते आए हैं.
सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, आकाश दीप (तेज गेंदबाज), हर्षित राणा (तेज गेंदबाज), मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को भी इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इन पांचों स्टार खिलाड़ियों को ग्रेड-सी में जगह मिली है.
रोहित-कोहली-जडेजा पर मेहरबानी...

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












