
ऋतुराज गायकवाड़ ने एक्ट्रेस सयाली संजीव से अफेयर की चर्चा पर कुछ यूं किया रिएक्ट
AajTak
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के अफेयर के चर्चे चल रहे हैं. कहा जा रहा है कि ऋतुराज मराठी एक्ट्रेस सयाली संजीव को दिल दे बैठे हैं.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के अफेयर के चर्चे चल रहे हैं. कहा जा रहा है कि ऋतुराज मराठी एक्ट्रेस सयाली संजीव को दिल दे बैठे हैं. सयाली से अफेयर की खबरों पर ऋतुराज ने रिएक्ट किया. सीएसके के इस बल्लेबाज ने सयाली के साथ अपने रिलेशन को अफवाह करार दिया है. गायकवाड़ और सयाली के रिलेशनशिप की अफवाह उस वक्त सोशल मीडिया पर उड़ी, जब बल्लेबाज ने एक्ट्रेस की पोस्ट पर कमेंट किया. इसके बाद सयाली ने गायकवाड़ के कमेंट पर प्रतिक्रिया दी थी. सयाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह सोफे पर बैठी हुई हैं. गायकवाड़ ने एक्ट्रेस के पोस्ट पर लिखा, 'Woahh'. सयाली ने गायकवाड़ को जवाब देते हुए तीन दिल वाले इमोजी बनाईं. फिर क्या फैन्स को मौका मिल गया और दोनों को लेकर अटकलें शुरू हो गईंं.. और रिश्ते की अफवाह को तूल दे दिया गया.
दिल्ली कैपिटल्स की धाकड़ खिलाड़ी लिजेल ली (Lizelle Lee) पर WPL कोड ऑफ कंडक्ट तोड़ने के लिए 10% मैच फीस का जुर्माना और एक डिमेरिट पॉइंट लगाया गया. मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में विवादित स्टंपिंग के बाद उन्होंने नाराजगी जताई. ली ने Level 1 अपराध स्वीकार किया, जिस पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है.

ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के हिस्सा लेने पर आखिरी फैसला लेने से एक दिन पहले, PCB ने ICC गवर्निंग बॉडी को लिखा कि वह पड़ोस में राजनीतिक उथल-पुथल के समय भारत में नहीं खेलने के BCB के रुख का समर्थन करता है. एक रिपोर्ट में बताया गया है कि PCB ने इसमें ICC बोर्ड के सदस्यों की भी कॉपी की है.











