
इस देश में हुई कोरोना काल की सबसे बड़ी पार्टी, बिना मास्क के पहुंचे हजारों लोग
AajTak
कोरोना काल में भारत भयावह परेशानियों से जूझ रहा है. भारत के अलावा भी कई देश ऐसे हैं जो इस महामारी के चलते काफी संघर्ष कर रहे हैं. हालांकि एक देश ऐसा है जहां के लोग कोरोना वायरस से पार पा चुके हैं और हाल ही में इस देश में कोरोना काल का सबसे बड़ा म्यूजिक कॉन्सर्ट भी हुआ है.
कोरोना काल में भारत भयावह परेशानियों से जूझ रहा है. भारत के अलावा भी कई देश ऐसे हैं जो इस महामारी के चलते काफी संघर्ष कर रहे हैं. हालांकि एक देश ऐसा है जहां के लोग कोरोना वायरस से पार पा चुके हैं और हाल ही में इस देश में कोरोना काल का सबसे बड़ा म्यूजिक कॉन्सर्ट भी हुआ है. न्यूजीलैंड में 50 हजार से अधिक लोगों ने एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में मौजूदगी दर्ज कराई. इन लोगों ने ना तो मास्क पहना हुआ था और ना ही इस म्यूजिक फेस्टिवल में किसी भी तरह की सोशल डिस्टेंसिंग देखने को मिली. न्यूजीलैंड के बैंड सिक्स60 ने ऑकलैंड के ईडन पार्क में एक शानदार परफॉर्मेंस दी. माना जा रहा है कि ये कोरोना महामारी के बीच में अब तक का सबसे बड़ा म्यूजिक फेस्टिवल है. न्यूजीलैंड ने जिस हिसाब से कोरोना महामारी से डील किया है, उसके चलते इस देश की कई स्तर पर तारीफें हो रही हैं. इस देश में कोरोना वायरस से सिर्फ 26 मौतें हुई हैं वही यहां कोरोना के सिर्फ 2601 केसे देखने को मिले हैं.More Related News

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












