
इस्लामाबाद ब्लास्ट के बाद दहशत में श्रीलंकाई क्रिकेट टीम, PCB चीफ मोहसिन नकवी बोले-ODI सीरीज रहेगी जारी
AajTak
इस्लामाबाद में आत्मघाती हमले के बाद पाकिस्तान दौरे पर गई श्रीलंकाई टीम के कई खिलाड़ी सुरक्षा कारणों से लौटना चाहते हैं. अब इस पूरे मामले में PCB प्रमुख मोहसिन नकवी ने कहा कि सीरीज जारी रहेगी, बस शेड्यूल बदला गया है. श्रीलंका बोर्ड ने खिलाड़ियों को दौरा जारी रखने का निर्देश दिया है और लौटने वालों के लिए रिप्लेसमेंट भेजने की बात कही है.
पाकिस्तान दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने गई श्रीलंका की टीम सुरक्षा चिंताओं के चलते स्वदेश लौटना चाहती है, क्योंकि इस्लामाबाद में हुए एक भीषण आत्मघाती हमले ने खिलाड़ियों को डरा दिया है. श्रीलंका की टीम दहशत में है. हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने दावा किया कि सीरीज जारी रहेगी, बस उसका शेड्यूल थोड़ा बदला गया है.
दोनों टीमों के बीच रावलपिंडी में गुरुवार को दूसरा वनडे खेला जाना था, लेकिन अब इसे शुक्रवार तक टाल दिया गया है, जबकि तीसरा मैच अब 15 नवंबर की बजाय 16 नवंबर को इसी मैदान पर खेला जाएगा. श्रीलंका ने इस सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम भेजी है और समाचार एजेंसी PTI को सूत्रों ने बताया कि उनमें से कम से कम आठ खिलाड़ी घर लौटना चाहते हैं. श्रीलंका क्रिकेट (SLC) ने खिलाड़ियों की इस मांग को स्वीकार किया, लेकिन साथ ही उन्हें और टीम के सपोर्ट स्टाफ को दौरा जारी रखने का निर्देश दिया है.
SLC ने बयान में कहा टीम प्रबंधन ने हमें सूचित किया कि पाकिस्तान दौरे पर गई राष्ट्रीय टीम के कई खिलाड़ियों ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए स्वदेश लौटने का अनुरोध किया है. इस पर SLC ने तुरंत खिलाड़ियों से बातचीत की और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी सभी चिंताओं पर PCB और संबंधित सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर गंभीरता से विचार किया जा रहा है ताकि पूरी टीम की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. यह भी पढ़ें: 'हम रोबोट नहीं इंसान हैं...', एशिया कप में टीम इंडिया के खिलाफ बवाल करने वाले हारिस रऊफ का छलका दर्द
पाकिस्तान ने मंगलवार को खेले गए पहले वनडे में छह रन से जीत दर्ज की थी. श्रीलंका की टीम इस वनडे सीरीज के बाद पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के साथ एक ट्रांयुगलर सीरीज भी खेलेगी.
PCB प्रमुख मोहसिन नकवी ने एक्स (X) पर लिखा- श्रीलंकाई टीम के पाकिस्तान दौरा जारी रखने के फैसले के लिए आभार. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच वनडे मैच अब 14 और 16 नवंबर को रावलपिंडी में खेले जाएंगे.
SLC ने कहा जो जाएंगे उनकी जगह आएंगे रिप्लेसमेंट

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












