
इमरान खान ने बेच दिया था भारत में मिला गोल्ड मेडल, IND vs PAK मैच से पहले जानें 38 साल पुराना किस्सा
AajTak
1987 में पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान को भारत दौरे के दौरान मुंबई के क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) की 50वीं सालगिरह पर गोल्ड मेडल मिला था. तीन दशक बाद, 2022 में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि इमरान ने इसे सिर्फ 3000 रुपये में बेच दिया था.
एशिया कप 2025 की गहमागहमी और भारत-पाक मुकाबले की आहट के बीच एक पुराना किस्सा फिर सामने है. यह कहानी है 1987 की, जब पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान को भारत दौरे के दौरान मुंबई स्थित क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) की 50वीं सालगिरह पर गोल्ड मेडल भेंट किया गया था.
तीन दशक बाद यह मेडल विवादों में तब घिरा, जब 2022 में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने दावा किया कि इमरान ने इसे बेच दिया था. इस बयान से क्रिकेट जगत में हड़कंप मच गया. बाद में कसूर निवासी शकील अहमद ने कहा कि उन्होंने यह मेडल 2014 में खरीदे गए मेडल्स में पाया और इसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सौंप दिया. आज यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) म्यूजियम में सुरक्षित है.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा था कि इमरान खान ने भारत से मिले गोल्ड मेडल को सिर्फ 3000 रुपये में बेच दिया था. इस बयान से खलबली मची और अलग-अलग दावे पेश किए गए. इस दौरान पाकिस्तान के ही एक क्वॉइन कलेक्टर ने जानकारी दी कि उन्होंने एक ऑक्शन में इमरान खान के उस गोल्ड मेडल को खरीद लिया था.
कसूर के शकील अहमद ने पाकिस्तान के वरिष्ठ पत्रकार हामिद मीर के साथ बातचीत में दावा किया था कि 2014 में उन्होंने लाहौर से कुछ मेडल खरीदे थे, उनमें से एक मेडल इमरान खान का था. शकील अहमद के मुताबिक, 2 साल तक वह इस मेडल को इमरान खान को वापस देने की कोशिश में लगे रहे क्योंकि यह क्रिकेट के इतिहास से जुड़ा हिस्सा है. शकील अहमद ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बाद में यह मेडल सौंप दिया था, जिसे बाद में पीसीबी म्यूजियम में रख दिया गया.
कब और कहां मिला था इमरान खान को मेडल?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम साल 1987 में इमरान खान की अगुवाई में भारत दौरे पर आई थी. यहां पहले 5 टेस्ट की एक सीरीज खेली जानी थी, सीरीज की शुरुआत से पहले 20 जनवरी 1987 को एक फ्रेंडली मैच हुआ. मुंबई स्थित क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया (CCI) के 50 साल पूरे हुए थे, ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच 40-40 ओवरों का एक मैच करवाया गया. इसी मौकै पर CCI द्वारा इमरान खान को सम्मानित किया गया था और यह मेडल सौंपा गया था.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












