
इन चीजों को पचाना होता है बेहद मुश्किल, खाने से बढ़ सकती है दिक्कत
AajTak
कुछ चीजें दूसरों की तुलना में पचाने में कठिन होती हैं, और आपके पाचन तंत्र के लिए खतरनाक हो सकती हैं, चाहे आप उन्हें किसी भी समय खाएं. हम यहां आपको उन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं-
जब हम कुछ खाते हैं, तो हमारे शरीर को उसे पचाने में कुछ समय लगता है, इसलिए कहा जाता है कि रात में हैवी खाना खाने से बचना चाहिए, क्योंकि अगर आप कोई एक्टिविटी नहीं करते तो इससे पेट के लिए उसे पचाना काफी मुश्किल होता है. इसके अलावा, कुछ चीजें दूसरों की तुलना में पचाने में कठिन होती हैं, और आपके पाचन तंत्र के लिए खतरनाक हो सकती हैं, चाहे आप उन्हें किसी भी समय खाएं. हम यहां आपको उन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं. आइए जानते हैं-फ्राइड फूड- तले हुई चीजें, जैसे फ्रेंच फ्राइज़, पूरी और समोसे पचाने में बहुत मुश्किल होते हैं. इनमें अनहेल्दी फैट की मात्रा ज्यादा होती है जो पाचन में बाधा डालते हैं, जिससे पेट फूलना, गैस और अपच की समस्या होती है. तले हुई चीजों का ऑयल उन्हें पचाने में मुश्किल बनाता है और लंबे समय तक खाने से पेट में सूजन हो सकती है.प्रोसेस्ड फूड- प्रोसेस्ड फूड, जिसमें प्री पैक्ड फूड, फ्रोजन मील और मीट शामिल होते हैं, प्रिजर्वेटिव से भरे हुए रहते हैं जो पेट के बैक्टीरिया पर बुरा असर डालते हैं. इनकी वजह से पेट में सूजन, कब्ज और पाचन का धीमे होने जैसे समस्याओं का सामना करना पड़ता है.हाई फैट फूड- हैवी क्रीम, बटर और फैटी मीट पाचन तंत्र के लिए काफी खतरनाक माने जाते हैं क्योंकि इन्हें पचाना काफी मुश्किल होता है. इन फूड्स से पेट की समस्याओं का सामना करना पड़ता है और पाचन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. रेड मीट- रेड मीट को पचाना आपके पेट के लिए काफी मुश्किल होता है. हालांकि इनमें प्रोटीन और पोषक तत्व पाए जाते हैं लेकिन इनका सेवन ज्यादा करने से पाचन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके ज्यादा सेवन से ब्लोटिंग, कब्ज की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.डेयरी प्रोडक्ट्स- अगर आपको लैक्टोज इंटॉलरेंस है तो डेयरी प्रोडक्ट्स आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. इन्हें डाइजेस्ट करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. इसकी वजह से आपको ब्लोटिंग, डायरिया और पेट दर्द हो सकता है.

Portronics Zeno Go review: पोर्टोनिक्स भारतीय बाजार में मिक्स्ड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के साथ आता है. हम पिछले कुछ दिनों से ब्रांड का मिनी मसाजर इस्तेमाल कर रहे हैं, जिसे रिचार्ज किया जा सकता है. ये डिवाइस पोर्टेबल है, जिसकी वजह से कहीं भी आसानी से कैरी किया जा सकता है. इसमें आपको मल्टीपल मसाज हेड्स मिलते हैं. रिव्यू में हम जानेंगे कि क्या ये एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.









