
'इतने लंबे छक्के कैसे...', वैभव सूर्यवंशी को लेकर मैच से पहले ओमान प्लेयर्स में खौफ
AajTak
14 साल के भारतीय क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी ने इंडिया A के लिए दो मैचों में 18 छक्के लगाकर एशिया कप राइजिंग स्टार में धूम मचा दी है. ओमान के दो खिलाड़ी आर्यन बिष्ट और समय श्रीवास्तव उनकी विस्फोटक बल्लेबाज़ी से बेहद प्रभावित हैं और मैच से पहले उनसे मिलकर उनके छक्के मारने की क्षमता और बल्लेबाज़ी माइंडसेट के बारे में पूछना चाहते हैं.
14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने एसीसी मेन्य एशिया कप के दो मैचों में इंडिया A के लिए 18 छक्के लगाए हैं, जो इस राइजिंग स्टार टूर्नामेंट में किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज़्यादा हैं. वैभव सूर्यवंशी ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग हासिल की है. उनके प्रशंसकों में दो ओमानी खिलाड़ी भी शामिल हैं. आज बाद में इंडिया A, 2025 एशिया कप राइजिंग स्टार में ओमान का सामना करेगा, और मैच से कुछ घंटे पहले ही उनके विरोधियों ने उनकी खूब प्रशंसा की.
ओमान के खिलाड़ियों में खौफ
भारतीय मूल के बल्लेबाज आर्यन बिष्ट समझ नहीं पा रहे कि सूर्यवंशी सिर्फ 14 साल की उम्र में इतने ऊंचे छक्के कैसे मार लेते हैं. मज़ेदार बात ये है कि आर्यन उनसे बहुत बड़े भी नहीं हैं. 20 साल की उम्र में वह खुद युवा क्रिकेटर हैं, लेकिन सूर्यवंशी की तुलना में तो काफ़ी ‘बूढ़े’ लगते हैं.
यह भी पढ़ें: '200 रन भी बना लूं तो पापा...', वैभव सूर्यवंशी का दिलचस्प खुलासा, VIDEO
ओमान के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को एक्शन में देखने के लिए उत्साहित
आर्यन भारतीय प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ से बात करना चाहते हैं और पूछना चाहते हैं कि वह इतने आराम से इतना बड़ा शॉट कैसे लगा देते हैं. बेशक, ओमान सूर्यवंशी से सावधान रहेगा, क्योंकि उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के खिलाफ 15 छक्के लगाए थे और 42 गेंदों पर 144 रन बनाए थे.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












