
इजरायल ने अपने चार बंधक बचाए लेकिन ले ली 210 फिलिस्तीनियों की जान, रिपोर्ट में दावा
AajTak
इजरायली सेना ने शनिवार को सेंट्रल गाजा के नुसेरात में रेड की थी. इस दौरान उन्होंने चार बंधकों को रेस्क्यू किया. इस ऑपरेशन के दौरान इजरायली सेना ने गाजा में 210 लोगों की लाशें बिछा दीं, जिसमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे. इजरायली सेना का कहना है कि रेड के दौरान उनपर गोलीबारी की गई थी.
इजरायल ने सेंट्रल गाजा से अपने चार बंधकों को बचाया है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान हमास का कहना है कि इजरायली सेना ने 210 फिलिस्तीनियों की जान ले ली. स्पेशल फोर्सेज ने शनिवार को गाजा के नुसेरात इलाके में रेड की थी. इस दौरान हवाई हमले भी किए गए, जिसमें बताया जा रहा है कि 400 लोग घायल हो गए, जिसमें कुछ की हालत गंभीर है. हमास का कहना है कि इस दौरान कुछ इजरायली बंधक भी मारे गए हैं.
इजरायली सेना के एक प्रवक्ता का कहना है कि यह ऑपरेशन नुसेरात के एक रिहायशी इलाके के बीचोबीच की गई थी, जहां हमास ने बंधकों को दो अलग-अलग अपार्टमेंट ब्लॉक में रखा था. इजरायली प्रवक्ता ने दावा किया कि रेड के दौरान सेना पर भारी गोलीबारी की गई थी. उन्होंने बताया कि सेना ने इसका जवाब 'हवाई और सड़क' से गोलीबारी करके दिया.
यह भी पढ़ें: हमास के चंगुल से इजरायल ने चार बंधकों को बचाया, गाजा में रेड के बाद स्पेशल फोर्स को मिली कामयाबी
इजरायल ने किया 100 हताहतों का दावा
इजरायली सेना के प्रवक्ता ने दावा किया कि उन्हें कम से कम 100 हताहतों के बारे में जानकारी मिली है, जिसमें उन्होंने दावा किया कि कई 'आतंकवादी' थे. हालांकि, इसके लिए उन्होंने किसी तरह का सबूत पेश नहीं किया. इजरायली पुलिस की तरफ से एक बयान में बताया गया है कि रेड के दौरान स्पेशल फोर्स का एक कमांडर भी मारा गया. गाजा में डॉक्टरों और स्थानीय लोगों ने बताया कि हमले में कई लोग मारे गए और पुरुषों, महिलाओं और बच्चों के क्षत-विक्षत शव मार्केट और मस्जिद के आसपास बिखरे पड़े थे.
इजरायल ने चार बंधकों को किया रेस्क्यू

ईरान में जारी प्रदर्शनों के बीच अमेरिका ने ईरान से राजनीतिक कैदियों को तुरंत रिहा करने की मांग की है. ट्रंप प्रशासन ने आठ प्रमुख राजनीतिक कैदियों के नामों का जिक्र करते हुए उनकी रिहाई पर जोर दिया है. ये राजनीतिक कैदी मानवाधिकार कार्यकर्ता और सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जिनमें नोबेल पुरस्कार विजेता नरगिस मोहम्मदी भी शामिल हैं.

ईरान में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के चलते इरफान सुलतानी को गिरफ्तार किया गया था. 8 जनवरी को गिरफ्तारी के बाद 11 जनवरी को मुकदमे में वह मोहरेबेह दोषी पाए गए. मोहरेबेह का अर्थ है भगवान के खिलाफ युद्ध छेड़ना. इस मुकदमे में उन्हें कोई कानूनी सहायता नहीं मिली और परिवार को केवल 10 मिनट की आखिरी मुलाकात की अनुमति दी गई. इधर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान की सरकार को चेतावनी दी है कि अगर वे प्रदर्शनकारियों को फांसी देंगे तो अमेरिका कड़ा कदम उठाएगा.

ऑपरेशन सिंदूर के महज चार दिन बाद 14 मई 2025 को शाम 4:59 बजे पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ अपने संबंधों को रीसेट करने की कोशिश की थी, जिसमें वह काफी हद तक कामयाब भी रहा. पाकिस्तान की इस कोशिश का एक महत्वपूर्ण हिस्सा पूर्व अमेरिकी राजदूत पॉल डब्ल्यू. जोन्स की ओर से विदेश विभाग को भेजा गया एक खास ईमेल था. इस ईमेल के जरिए पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसीम मुनीर की आगामी वाशिंगटन यात्रा के एजेंडे और रणनीतिक बिंदुओं पर चर्चा की थी.










