
इजरायल की नई सरकार ने भारत को लेकर दिया बड़ा बयान
AajTak
इजरायल के वैकल्पिक प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री यायर लैपिड ने सोमवार को कहा कि नई सरकार भारत के साथ 'रणनीतिक संबंधों' को आगे बढ़ाने के लिेए काम करेगी. नए विदेश मंत्री के इस बयान को अहम माना जा रहा है क्योंकि भारत रूस के बाद इजरायल से सबसे बड़ा रक्षा उपकरणों का खरीदार है.
इजरायल के वैकल्पिक प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री यैर लैपिड ने सोमवार को कहा कि नई सरकार भारत के साथ 'रणनीतिक संबंधों' को आगे बढ़ाने के लिए काम करेगी. नए विदेश मंत्री के इस बयान को अहम माना जा रहा है क्योंकि भारत रूस के बाद इजरायल से सबसे बड़ा रक्षा उपकरणों का खरीदार है. बेंजामिन नेतन्याहू के 12 साल के कार्यकाल को खत्म करते हुए नेफ्टाली बेनेट ने रविवार को ही प्रधानमंत्री के तौर पर देश की कमान संभाली है. इसके बाद विदेश मंत्री का कार्यभार संभालने वाले लैपिड ने भारत के साथ रणनीतिक संबंधों को आगे बढ़ाने की बात कही है. (फोटो-AP) विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बधाई संदेश के जवाब में लैपिड ने ट्वीट किया, 'मैं दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों को आगे बढ़ाने की दिशा में साथ काम करने की उम्मीद करता हूं और आशा है जल्द ही इजरायल में आपका स्वागत करेंगे.' जयशंकर ने इससे पहले एक ट्वीट कर अपने इजरायली समकक्ष को बधाई दी थी. (फोटो-AP) Thank you @DrSJaishankar I look forward to working together to advance the strategic relations between our countries and hope to welcome you to Israel soon. https://t.co/bwUztVrvbM
लंदन के मेयर सादिक खान ने ताजा आंकड़ों के हवाले से कहा कि शहर में हत्या और हिंसक अपराधों में बड़ी गिरावट आई है. लंदन आज भी पर्यटन, संस्कृति, खेल, निवेश और शिक्षा के क्षेत्र में बेहद सफल है. उन्होंने लंदन को विभाजनकारी राजनीति के खिलाफ बताया और कहा कि उदार, प्रगतिशील और विविधता से भरा शहर होने की वजह से लंदन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सोच के उलट है.

ईरान में सरकार विरोधी एंटी-खामेनेई प्रदर्शनों से जुड़े एक मामले में 26 वर्षीय इरफान सुल्तानी को फांसी देने की तैयारी की खबर है, जिसे मौजूदा देशव्यापी आंदोलन से जुड़ी पहली फांसी बताया जा रहा है. सुल्तानी को 8 जनवरी को तेहरान के पास कराज में प्रदर्शन में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को उसकी फांसी तय है.

जर्मनी ने भारतीय पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा-फ्री ट्रांजिट सुविधा की घोषणा की है. इससे जर्मनी के एयरपोर्ट के जरिए किसी तीसरे देश की यात्रा करने वाले भारतीयों को अब ट्रांजिट वीजा नहीं लेना होगा. यह फैसला जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज की 12-13 जनवरी की भारत यात्रा के बाद जारी भारत-जर्मनी संयुक्त बयान में लिया गया.










