
ईरानी नागरिकों से रजा पहलवी की अपील- 'दमनकारी शासन के खिलाफ प्रतिरोध जारी रहे'
AajTak
ईरानी विपक्षी नेता रजा पहलवी ने देश की जनता से इस्लामिक गणराज्य के खिलाफ प्रतिरोध जारी रखने की अपील की है. उन्होंने दमन और डर के माहौल को खत्म करने के लिए विशेषज्ञों से शासन के सूचना बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने और इंटरनेट सेवाओं को फिर से बहाल करने का आह्वान किया है.
ईरानी विपक्षी नेता रजा पहलवी ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक संदेश में ईरान के लोगों से दमनकारी शासन का मुकाबला करने और प्रतिरोध जारी रखने की अपील की है. उन्होंने ईरानी सरकार पर आंदोलन को कुचलने के लिए हत्याओं, दमन और संचार सेवाओं को ठप कर डर फैलाने का आरोप लगाया है.
पहलवी ने प्रदर्शनकारियों की तुलना फारसी पौराणिक कथाओं के पात्रों 'ज़हक के खिलाफ कावेह' से करते हुए उनकी बहादुरी की तारीफ की. उन्होंने दावा किया कि जनता के कड़े विरोध की वजह से हजारों सैन्य और सुरक्षाकर्मी दमन में शामिल होने से बचने के लिए अपनी ड्यूटी पर नहीं लौट रहे हैं.
इसके साथ ही रजा पहलवी इंटरनेट और संचार विशेषज्ञों से खास तौर से गुजारिश की है कि वे शासन के इन्फॉर्मेशन नेटवर्क को बाधित करें, जिससे ईरानी लोगों का बाहरी दुनिया से संपर्क फिर से जुड़ सके.
शासन के सूचना तंत्र को निशाना बनाने की अपील
रजा पहलवी ने इंटरनेट और संचार के क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों से एक खास अपील की है. उन्होंने उनसे शासन के सूचना बुनियादी ढांचे (Information Infrastructure) को टार्गेट करने की गुजारिश की है. उनका मानना है कि ऐसा करने से शासन की संचार शक्ति कमजोर होगी और आम लोगों को इंटरनेट लिंक बहाल करने में मदद मिलेगी, जिससे वे दुनिया को अपनी स्थिति बता सकेंगे.
यह भी पढ़ें: ईरान पर वॉर मोड में आया अमेरिका... अपने नागरिकों को तुरंत ईरान छोड़ने का दिया आदेश

भारतीय मूल के अमेरिकी जज अरुण सुब्रमण्यम ने ट्रंप प्रशासन की ओर से डेमोक्रेट शासित राज्यों में बच्चों की देखभाल, परिवार सहायता और सामाजिक सेवाओं से जुड़ी करीब 10 अरब डॉलर की फंडिंग रोकने के फैसले पर अस्थायी रोक लगा दी है. जज ने कहा कि अचानक फंड रोकने से गरीब परिवारों और कमजोर वर्गों को गंभीर नुकसान हो सकता है और प्रक्रिया में कानूनी खामियां हैं.

ईरान में प्रदर्शनकारियों पर हो रहे कड़े दमन के बीच स्थिति बेहद तनावपूर्ण होती जा रही है. अमेरिका ने बार-बार चेतावनी दी है कि अगर दमन जारी रहा तो अमेरिकी सेना कोई भी जरूरी कार्रवाई करने को तैयार है. ट्रंप ने एक बार फिर ईरान को कड़ी चेतावनी दी है जबकि विदेश में बैठे रजा पहलवी ने अपने समर्थकों से आंदोलन को और भी तेज करने की अपील की है. वहीं ईरान ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि ट्रंप की धमकियों का जवाब दिया जाएगा और इस स्थिति से अन्य देशों को भी नुकसान हो सकता है.

पाकिस्तान के राजनीतिक विश्लेषक नजम सेठी का बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान केवल भारत से ही डरता है और उसके पास परंपरागत युद्ध में भारत को रोकने की क्षमता नहीं है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इसी डर के कारण पाकिस्तान कभी भी नो फर्स्ट यूज परमाणु नीति को अपनाने को तैयार नहीं होगा. यह बयान पाकिस्तान की सैन्य कमजोरियों और उसकी परमाणु धमकी की नीति की वास्तविकता को सामने लाता है.

क्यूबा पिछले छह दशकों से अमेरिका को सीधे चुनौती दे रहा है. कोल्ड वॉर के दौर में अमेरिका ने इस देश पर अपने नियंत्रण के लिए नाकाबंदी, हमले, फिदेल कास्त्रो की हत्या की कोशिशें, सब कुछ किया. लेकिन अटलांटिक महासागर का द्विपीय देश क्यूबा अपने एजेंडे पर कायम रहा और अमेरिका की छाती में नश्तर की तरह चुभता रहा.

ईरान में सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई के खिलाफ जारी प्रदर्शन तेज हो रहे हैं, जिनमें अब तक कम से कम 500 लोगों की मौत हो चुकी है. युवा प्रदर्शनकारी, जैसे फैशन की पढ़ाई करने वाली छात्रा रोबिना अमिनियन, अपनी आजादी और महिलाओं के अधिकारों के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं और सुरक्षाबलों की गोलयों का शिकार हो रहे हैं.








