
इजरायली बंधकों को छोड़ने में भी हमास की चाल, 5 फैमिली छूटीं लेकिन उनके पुरुष मेंबर्स अब भी कब्जे में
AajTak
शनिवार को सोशल मीडिया से सामने आई तस्वीरों में ओहद को अस्पताल में रूबिक क्यूब को हल करते हुए दिखाया गया. 5 वर्षीय एमिलिया अलोनी, जिसे हमास और इज़राइल के बीच एक अस्थायी संघर्ष विराम समझौते के हिस्से के रूप में उसकी मां डेनिएल के साथ रिहा किया गया था, वह भी अपनी दादी के साथ फिर से मिल गई.
समझौते और मध्यस्थता के तहत हमास ने इजरायल के बंधकों को छोड़ना शुरू किया है. लगातार कुछ बंधकों को धीरे-धीरे छोड़ा जा रहा है. लेकिन इस रिहाई में भी हमास की चालबाजी दिख रही है. असल में हमास महिलाओं और बच्चों को तो छोड़ रहा है, लेकिन उनके परिवार के पुरुष सदस्यों को अभी भी अपने कब्जे में रख रहा है.
गाजा पट्टी के एक बच्चे ओहद मुंदर को छोड़ा गया, लेकिन उनके पिता को हमास ने अपने कब्जे में रख रखा है. जब 9 साल के ओहद को हमास ने रिहा किया तो वह दौड़कर अपने पिता के गले लग गए. परिवार से मिले बंधक तो बह आए आंसू गाजा में हमास के उग्रवादियों ने 49 दिनों तक बंधक बनाकर रखे गए इजराइली बच्चों और महिलाओं को रिहा किया है. बंधक बने लोग जब अपने परिवार के साथ मिले तो इसके बड़े ही भावुक कर देने वाले दृश्य सामने आए. बता दें कि बंधकों को कतर, मिस्र और अमेरिका की मध्यस्थता में हुए समझौते के तहत रिहा किया गया है. श्नाइडर चिल्ड्रेन्स मेडिकल सेंटर (एससीएमसी) द्वारा जारी एक वीडियो में 9 वर्षीय ओहद मुंदर को शुक्रवार को जब गाजा पट्टी से हमास ने रिहा किया तो वह दौड़ते और अपने पिता के पास पहुंचा और उन्हें कसकर गले लगा लिया.
रिहाई पर इजरायल में मना जश्न ओहद को उसकी 55 वर्षीय मां केरेन मुंडेर और 78 वर्षीय दादी रूटी मुंडेर के साथ मुक्त कर दिया गया. रूटी के पति अवराम मुंडेर अभी भी गाजा में हमास की हिरासत में हैं. गाजा में हिरासत में रहने के दौरान ओहद नौ साल के हो गए और इस दिन को चिह्नित करने के लिए पूरे इज़राइल में कार्यक्रम आयोजित किए गए. रूबिक क्यूब्स को सुलझाने में लोगों ने लड़के की रिहाई के लिए अभियान चलाकर इस पहेली से उसका चित्र बनाया.
सोशल मीडिया पर आईं रिहाई की तस्वीरें शनिवार को सोशल मीडिया से सामने आई तस्वीरों में ओहद को अस्पताल में रूबिक क्यूब को हल करते हुए दिखाया गया. 5 वर्षीय एमिलिया अलोनी, जिसे हमास और इज़राइल के बीच एक अस्थायी संघर्ष विराम समझौते के हिस्से के रूप में उसकी मां डेनिएल के साथ रिहा किया गया था, वह भी अपनी दादी के साथ फिर से मिल गई. एससीएमएस द्वारा जारी की गई तस्वीरों में एमिलिया को अपनी दादी के साथ गले मिलते हुए देखा जा सकता है.
पीड़ितों ने IDF को कहा, Thank You दोनों 7 अक्टूबर को किबुत्ज़ नीर ओज़ में डेनिएल की बहन और उसके परिवार से मिलने गए थे, जब हमास द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमलों के दौरान उन सभी का अपहरण कर लिया गया था. 33 वर्षीय शेरोन अलोनी क्यूनियो और उनके 34 वर्षीय पति डेविड क्यूनियो और उनकी तीन साल की जुड़वां बेटियां यूली और एम्मा को अभी भी गाजा में बंधक बनाकर रखा गया है. एक भावनात्मक वीडियो में, ओहद के भाई रॉय ज़िचरी मुंडेर ने अपने परिवार के सदस्यों और सभी नागरिकों को उनके "आलिंगन और समर्थन के लिए रिहा करने में भूमिका के लिए आईडीएफ को धन्यवाद दिया, जिसके बिना हम इन 49 दिनों तक टिक नहीं पाते".
"इजरायल के सभी लोगों को धन्यवाद. मेरे लिए यह कहना बहुत महत्वपूर्ण है कि हम आज जश्न नहीं मना रहे हैं. हम खुश हैं लेकिन जश्न नहीं मना रहे हैं क्योंकि हमारे पास अधिक बंधक हैं और हमें अपना अभियान जारी रखने की जरूरत है. हम अपना अभियान जारी रखेंगे." सभी बंधकों की रिहाई तक प्रयास,'' रॉय ने उन सभी को समर्थन देते हुए कहा, जिनके प्रियजन अभी भी गाजा में हमास की हिरासत में फंसे हुए हैं. उन्होंने कहा, "उम्मीद मत खोइए. वे जल्द ही वापस आएंगे." एससीएमसी ने रिहा किए जा रहे बंधकों के लिए विशेष व्यवस्था की है, उन्हें सामान्य परिवेश में ले जाने के लिए सभी संभव चीजों की व्यवस्था की है.

ट्रंप ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे यूरोप से प्यार है लेकिन वह सही दिशा में आगे नहीं बढ़ रहा है. दुनिया हमें फॉलो कर बर्बादी के रास्ते से बच सकती है. मैंने कई मुल्कों को बर्बाद होते देखा है. यूरोप में मास माइग्रेशन हो रहा है. अभी वो समझ नहीं रहे हैं कि इसके क्या-क्या दुष्प्रभाव हो सकते हैं. यूरोपीयन यूनियन को मेरी सरकार से सीखना चाहिए.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने स्विट्जरलैंड के दावोस में ग्रीनलैंड को लेकर बड़ा प्रस्ताव रखा है. उन्होंने साफ कहा है कि अगर ग्रीनलैंड अमेरिका को नहीं दिया गया तो वे यूरोप के आठ बड़े देशों पर टैरिफ लगाएं जाएंगे. इस स्थिति ने यूरोप और डेनमार्क को ट्रंप के खिलाफ खड़ा कर दिया है. यूरोप और डेनमार्क ने स्पष्ट कर दिया है कि वे ट्रंप के इस ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विमान को एक तकनीकी खराबी की वजह से वापस वाशिंगटन लौट आया. विमान को ज्वाइंट बेस एंड्रयूज में सुरक्षित उतारा गया. ट्रंप के एयर फोर्स वन विमान में तकनीकि खराबी की वजह से ऐसा करना पड़ा. विमान के चालक दल ने उड़ान भरने के तुरंत बाद उसमें एक मामूली बिजली खराबी की पहचान की थी. राष्ट्रपति ट्रंप वर्ल्ड इकोनॉमिक फ़ोरम की बैठक में शिरकत करने के लिए स्विट्ज़रलैंड के दावोस जा रहे थे.

ग्रीनलैंड में आजादी की मांग दशकों से चल रही है. फिलहाल यह द्वीप देश डेनमार्क के अधीन अर्ध स्वायत्त तरीके से काम करता है. मतलब घरेलू मामलों को ग्रीनलैंडर्स देखते हैं, लेकिन फॉरेन पॉलिसी और रक्षा विभाग डेनमार्क सरकार के पास हैं. अब कयास लग रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप की ग्रीनलैंड पर कब्जे की जिद के बीच वहां अलगाववाद को और हवा मिलेगी.

स्विटजरलैंड के दावोस में चल रहे WEF की बैठक में फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने ट्रंप को बताया कि अमेरिका जैसी शक्ति को क्यों कानून आधारित वर्ल्ड ऑर्डर का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि आज की दुनिया में बहुपक्षवाद के बिखरने का डर सता रहा है. मैक्रों ने कहा कि दुनिया में जोर जबरदस्ती के बजाय सम्मान और नियम-आधारित व्यवस्था को प्राथमिकता देने की जरूरत है.

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी के दावोस भाषण ने उस धारणा को तोड़ दिया कि वेस्टर्न ऑर्डर निष्पक्ष और नियमों पर चलने वाली है. कार्नी ने साफ इशारा किया कि अमेरिका अब वैश्विक व्यवस्था को संभालने वाली नहीं, बल्कि उसे बिगाड़ने वाली ताकत बन चुका है. ट्रंप के टैरिफ, धमकियों और दबाव की राजनीति के बीच मझोले देशों को उन्होंने सीधा संदेश दिया है- खुद को बदलो, नहीं तो बर्बाद हो जाओगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पहले से स्थापित वर्ल्ड ऑर्डर में हलचल ला दी. ट्रंप के शासन के गुजरे एक वर्ष वैश्किल उथल-पुथल के रहे. 'अमेरिका फर्स्ट' के उन्माद पर सवाल राष्ट्रपति ट्रंप ने टैरिफ का हंटर चलाकर कनाडा, मैक्सिको, चीन, भारत की अर्थव्यवस्था को परीक्षा में डाल दिया. जब तक इकोनॉमी संभल रही थी तब तक ट्रंप ने ईरान और वेनेजुएला में अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर दुनिया को स्तब्ध कर दिया.






