
इंस्टाग्राम पर आया मैप का फीचर, दोस्तों के साथ शेयर कर सकेंगे लाइव लोकेशन, पार्टीज और इवेंट्स की भी मिलेगी जानकारी
AajTak
इंस्टाग्राम ने भारतीय यूजर्स के लिए एक नए फीचर का ऐलान किया है. इस फीचर के जरिए यूजर्स लोकेशन शेयर कर पाएंगे. हालांकि ये फीचर अगस्त में ही ग्लोबल लॉन्च किया गया था, लेकिन अब इसे भारतीय यूजर्स के लिए जारी किया जा रहा है.
इंस्टाग्राम पर मैप फीचर आ गया है जिससे यूजर्स अपनी लोकेशन शेयर कर पाएंगे. Snapchat पर ये फीचर काफी पहले से था, लेकिन अब ये इंस्टाग्राम ने भी रोल आउट कर दिया है. दिलचस्प ये है कि Snapchat के ज़्यादातर फीचर्स Instagram ने भी अपने प्लेटफॉर्म कर दे दिए हैं.
बहरहाल, बात करें Instagram के नए मैप की तो इसमें कई छोटे छोटे फीचर्स भी हैं. हालांकि कई लोग प्राइवेसी को लेकर सवाल ज़रूर उठा रहे हैं कि अब इंस्टाग्राम पर भी लोगों की लोकेशन कोई दूसरा देख पाएगा. लेकिन Instagram ने इसे निपटने के लिए इसके साथ कुछ प्राइवेसी ऑप्शन्स भी दिए हैं.
इंस्टाग्राम के मैप फीचर में यूजर्स के पास ये ऑप्शन होगा कि वो किसके साथ लोकेशन शेयर करें. आप चाहें तो सेलेक्टेड फ्रेंड्स या किसी ग्रुप के साथ अपनी लोकेशन शेयर कर पाएंगे.
Instagram पर मैप की ज़रूरत ही क्या है?
नेविगेशन के लिए गूगल और ऐपल मैप्स दुनिया भर में पॉपुलर हैं. ऐसे में सवाल ये है कि इंस्टाग्राम पर दिया गया मैप क्या प्रॉब्लम सॉल्व कर रहा है?
दरअसल Snapchat पर काफी पहले से लोकेशन शेयरिंग ऑप्शन है. यहां सिर्फ लोकेशन शेयरिंग ही नहीं, बल्कि किस लोकेशन पर कौन से इवेंट्स हो रहे हैं ये भी पता चलता है. इसी तरह अब इंस्टाग्राम पर पॉसिबल होगा. ये मैप गूगल या ऐपल के नेविगेशन से अलग है. यानी आप इसे गूगल मैप्स नेविगेशन के लिए यूज नहीं कर सकते हैं. ये स्टैंडअलोन मैप नहीं, बल्कि इंस्टाग्राम के मेन ऐप में दिया गया एक ऑप्शन है.

Surya Mangal Yuti 2025: 16 दिसंबर को धनु राशि में बनेगी सूर्य-मंगल की युति, इन राशियों को होगा फायदा
Surya Mangal Yuti 2025: धनु राशि में बन रही सूर्य-मंगल की शक्तिशाली युति कई राशियों के जीवन में नई ऊर्जा, बदलाव और नए अवसर लेकर आ रही है. करियर, धन, रिश्ते और आत्मविश्वास से जुड़े मामलों में भी बड़ा सुधार देखने को मिल सकता है.












