
इंसान-रोबोट आमने-सामने, 21km की रेस... चीन की मैराथन का नजारा वायरल
AajTak
चीन टेक्नोलॉजी की दौड़ में दुनिया से कितना आगे है, इसका शानदार नजाृरा बीजिंग में देखने को मिला. शनिवार को बीजिंग ने दुनिया की पहली ह्यूमनॉइड रोबोट मैराथन का आयोजन किया, जिसमें रोबोट्स ने इंसानों के साथ 21 किलोमीटर लंबी दौड़ पूरी की.यह ऐतिहासिक रेस बीजिंग के इकोनॉमिक-टेक्नोलॉजिकल जोन में हुई, जहां रोबोट्स ने ढलानों और मोड़ों वाले ट्रैक पर दौड़ते हुए एआई और इंजीनियरिंग की असली ताकत दिखा दी.
चीन टेक्नोलॉजी की दौड़ में दुनिया से कितना आगे है, इसका शानदार नजाृरा बीजिंग में देखने को मिला. शनिवार को बीजिंग ने दुनिया की पहली ह्यूमनॉइड रोबोट मैराथन का आयोजन किया, जिसमें रोबोट्स ने इंसानों के साथ 21 किलोमीटर लंबी दौड़ पूरी की.
यह ऐतिहासिक रेस बीजिंग के इकोनॉमिक-टेक्नोलॉजिकल जोन में हुई, जहां रोबोट्स ने ढलानों और मोड़ों वाले ट्रैक पर दौड़ते हुए एआई और इंजीनियरिंग की असली ताकत दिखा दी.
हालांकि चीन में पहले भी कुछ मैराथन में रोबोट्स को देखा गया है, लेकिन यह पहली बार था जब उन्हें आधिकारिक रूप से इंसानों के साथ दौड़ने की अनुमति दी गई.
टेक हैंडलर्स के साथ चल रहे रोबोट्स ने फॉर्मूला 1 स्टाइल बैटरी पिट स्टॉप्स किए. दौड़ में ना सिर्फ स्पीड बल्कि बेस्ट एंड्योरेंस, बेस्ट गेट डिजाइन और मोस्ट इनोवेटिव फॉर्म जैसे कैटेगिरी में अवॉर्ड दिए गए.हालांकि, सोशल मीडिया पर आए वीडियो में कुछ रोबोट्स की तकनीकी खराबी और स्टार्ट पर गिरने जैसी चुनौतियां भी दिखीं.
देखें वायरल वीडियो
किसे मिली जीत: इंसान या रोबोट

क्या आपने कभी गौर किया है कि दुनिया का कोई भी बड़ा नेता-चाहे वह अमेरिकी राष्ट्रपति हो या फ्रांस का प्रमुख भारत पहुंचते ही सबसे पहले हैदराबाद हाउस ही क्यों जाता है? इसकी वजह सिर्फ परंपरा नहीं, बल्कि एक ऐसा शाही अतीत है जिसमें निजाम की रईसी, ब्रिटिश दौर की राजनीतिक जटिलताएं और आजादी के बाद भारत की उभरती कूटनीतिक पहचान तीनों के निशान गहराई से दर्ज हैं.

Paush Month 2025: हिंदू पंचांग के अनुसार पौष माह 2025 में 5 दिसंबर से शुरू होकर 3 जनवरी 2026 की पूर्णिमा तक चलेगा. यह महीना धार्मिक, आध्यात्मिक और सामाजिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. परंपरा है कि इस समय नियमों और धार्मिक कर्तव्यों का पालन करने से जीवन में सौभाग्य, शांति और समृद्धि आती है.











