
इंजीनियर ने खुद को 3 साल तक मुंबई के फ्लैट में रखा बंद, कहा-मेरा कोई दोस्त नहीं...माता-पिता भी नहीं हैं
AajTak
NGO ने फ्लैट पर पहुंच कर देखा कि इंजिनियर के फ्लैट में काफी गंदगी थी. नायर केवल लिविंग रूम में एक कुर्सी पर सोता था. उसका फर्नीचर गायब लग रहा था. जब उसे पाया गया, तो उसके पैर में इंफेक्शन था जिसे तत्काल इलाज की जरूरत थी. उनके पड़ोसी ने बताया कि नायर को शायद ही कभी अपने फ्लैट का दरवाज़ा खोलते देखा गया हो और वह कचरा भी बाहर नहीं निकालता था.
मुंबई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 55 वर्षीय एक तकनीकी विशेषज्ञ ( इंजीनियर) ने तीन साल से ज़्यादा समय तक नवी मुंबई के अपने फ्लैट में खुद को बंद रखा. सिर्फ ऑनलाइन फ़ूड ऑर्डर ही बाहरी दुनिया से उसका संपर्क का एकमात्र साधन था. कंप्यूटर प्रोग्रामर के तौर पर काम करने वाले अनूप कुमार नायर छह साल पहले अपने माता-पिता की मौत के बाद अकेलेपन के कारण डिप्रेशन में चले गए. उनके बड़े भाई ने 20 साल पहले आत्महत्या कर ली थी. माता-पिता की मौत के बाद वे अपने परिवार में अकेले रह गए. एक एनजीओ को उनकी स्थिति के बारे में सूचित किया गया, और (Social and Evangelical Association for Love) (SEAL) के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मुंबई के सेक्टर 24 स्थित घरकूल सीएचएस में उनके घर में प्रवेश किया.
गंदगी से भरा था फ्लैट NGO ने फ्लैट पर पहुंच कर देखा कि इंजीनियर के फ्लैट में काफी गंदगी थी. नायर केवल लिविंग रूम में एक कुर्सी पर सोता था. उसका फर्नीचर गायब लग रहा था. जब उसे पाया गया, तो उसके पैर में इंफेक्शन था जिसे तत्काल इलाज की जरूरत थी. उनके पड़ोसी ने बताया कि नायर को शायद ही कभी अपने फ्लैट का दरवाज़ा खोलते देखा गया हो और वह कचरा भी बाहर नहीं निकालता था. उन्होंने कहा, "हम, सोसायटी के सदस्यों को कभी-कभी उसे कचरा बाहर निकालने में मदद करने के लिए मनाना पड़ता था. हमने उसके माता-पिता की फिक्स डिपॉजिट अमाउंट को उसके खाते में ट्रांसफर करने में भी उसकी मदद की थी. NGO तत्काल उस इंजीनियर को अपने साथ इलाज के लिए ले गए और उसका इलाज चल रहा है.
'मेरा कोई दोस्त नहीं है' रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके माता-पिता की मृत्यु के बाद उसके कुछ रिश्तेदारों ने उससे संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन उसने किसी पर भी भरोसा न करते हुए उनसे बात करने से इनकार कर दिया था. पनवेल के सील आश्रम में रह रहे नायर ने बताया कि उनका कोई दोस्त नहीं है और उन्हें नौकरी भी नहीं मिल पा रही है. उन्होंने कहा, "फिलहाल मेरा कोई दोस्त नहीं है और मेरे माता-पिता और भाई की पहले ही मौत हो चुकी है. मेरे खराब स्वास्थ्य के कारण मुझे कोई नई नौकरी नहीं मिल पा रही है. मेरा स्वास्थ्य भी ठीक नहीं है. इसलिए नई शुरुआत की कोई गुंजाइश नहीं है."
इंजीनियर का चल रहा इलाज घरकुल सोसायटी के अध्यक्ष विजय शिबे ने कहा, "वह शायद ही कभी अपना दरवाजा खोलते थे और कभी भी कचरा नहीं फेंकते थे. हमने छोटे-छोटे तरीकों से उसकी मदद करने की कोशिश की और जब भी संभव हुआ, हमने वित्तीय सहायता भी प्रदान की. लेकिन हमें पता था कि कुछ गंभीर गड़बड़ी है. स्थानीय निवासी निखिल मराठे, जिन्होंने अधिकारियों को सूचना दी थी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उन्होंने कहा किसी को चुपचाप इस तरह बिगड़ते देखना दिल दहला देने वाला है. हम सभी को अपने आस-पास अकेले रहने वालों के प्रति अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है.
वर्तमान में, नायर पनवेल का SEAL आश्रम में इलाज चल रहा है.।हालांकि अभी भी वे भावनात्मक रूप से काफी कमजोर हैं, लेकिन डॉक्टरों और देखभाल करने वालों ने उनके स्वास्थ्य और मानसिक स्वास्थ्य में सुधार के शुरुआती संकेत बताए हैं. अपने देखभाल करने वालों से संक्षिप्त बातचीत में नायर ने कहा, "मेरे माता-पिता चले गए हैं, मेरा भाई चला गया है, और मेरा कोई दोस्त नहीं बचा है।
क्या कहते हैं मनोचिकित्सक मनोचिकित्सक का कहना है कि परिवार के किसी सदस्य की मृत्यु के कारण लोगों में अकेलेपन की भावना उत्पन्न हो सकती है, जो अवसादग्रस्तता के दौर में परिवर्तित हो सकती है, जिसके दौरान व्यक्ति सामाजिक रूप से अलग-थलग पड़ सकता है. "यह विडम्बना है कि इस भीड़ भरे शहर में कुछ नागरिक अत्यधिक अकेले और उदास हो जाते हैं, क्योंकि वे मदद के लिए आगे नहीं आ पाते. सौभाग्य से नायर को बचा लिया गया, लेकिन ऐसे अनगिनत लोग हैं जो अपने बंद फ्लैटों के अंदर ही मर जाते हैं, और उनके शव कई दिनों बाद मिलते हैं.

भारत और यूरोप के वर्क कल्चर में फर्क को जर्मनी में काम कर रहे भारतीय इंजीनियर कौस्तव बनर्जी ने 'जमीन-आसमान का अंतर] बताया है. उनके मुताबिक, भारत में काम का मतलब अक्सर सिर्फ लगातार दबाव, लंबे घंटे और बिना रुके डिलीवरी से जुड़ा होता है, जबकि जर्मनी और यूरोप में काम के साथ-साथ इंसान की जिंदगी को भी बराबर अहमियत दी जाती है.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन IndiGo का संचालन शनिवार को भी पटरी पर नहीं लौट सका. संकट अब पांचवें दिन में पहुंच गया है और दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु व चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्री रातभर अपने उड़ानों का इंतजार करते नजर आए. पिछले चार दिनों में एयरलाइन को 2,000 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ी हैं, जिससे करीब तीन लाख से ज्यादा यात्रियों की यात्रा योजनाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं.

iQOO 15 भारत में लॉन्च हो चुका है. हफ्ते भर यूज करने के बाद हमें ये कैसा लगा. इस रिव्यू में बताएंगे. आम तौर पर iQOO की इमेज गेमिंग स्मार्टफोन वाली है. लेकिन इस बार चीजें थोड़ी बदली हैं. इस रिव्यू मे जानेंगे कि ये फोन कैसा परफॉर्म करता है. पेपर पर ये फोन पावरफुल लगता है, लेकिन क्या असलियत में ये अच्छा परफॉर्म कर रहा है? आइए जानते हैं.

Aaj 6 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 6 दिसंबर 2025, दिन-शनिवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, द्वितीया तिथि रात 21.25 बजे तक फिर तृतीया तिथि, मृगशिरा नक्षत्र सुबह 08.48 बजे तक फिर आर्द्रा नक्षत्र, चंद्रमा- मिथुन में, सूर्य- वृश्चिक राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.51 बजे से दोपहर 12.33 बजे तक, राहुकाल- सुबह 09.36 बजे से सुबह 10.54 बजे तक, दिशा शूल- पूर्व.

Phone Location Tracking: संचार साथी को लेकर चल रहा विवाद थमा ही था कि एक नया प्रस्ताव सामने आ गया है. इस प्रस्ताव पर सरकार अभी विचार कर रही है, जिसे COAI ने पेश किया है. इसके तहत सरकार के आदेश पर स्मार्टफोन कंपनियों को फोन में हमेशा लोकेशन ऑन रखनी होगी. यानी यूजर चाहे, तो भी इसे बंद नहीं कर पाएंगे. आइए जानते हैं पूरा मामला.








