
इंग्लैंड सीरीज से पहले करुण नायर का बल्ला उगल रहा आग, जड़ा ताबड़तोड़ दोहरा शतक, हेडिंग्ले टेस्ट में एंट्री तय!
AajTak
इंग्लैंड लॉयन्स और इंडिया-ए के बीच चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में करुण नायर ने शानदार दोहरा शतक जड़ दिया है. अपनी इस पारी में नायर ने 272 गेंदों में 26 चौके और एक छक्का लगाया.
इंग्लैंड लॉयन्स और इंडिया-ए के बीच चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में करुण नायर ने शानदार दोहरा शतक जड़ दिया है. अपनी इस पारी में नायर ने 272 गेंदों में 26 चौके और एक छक्का लगाया. बता दें कि सरफराज खान ने भी इस मुकाबले में 92 रनों की पारी खेली. लेकिन ध्रुव जुरेल शतक से चूक गए और 94 रनों की पारी उनके बल्ले से निकली.
इन तीनों खिलाड़ियों की शानदार पारियों के दम पर इंडिया-ए मजबूत स्थिति में है. बता दें कि करुण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के भारतीय टीम में जगह मिली है. उससे पहले इस दोहरे शतक ने अब लगभग करुण नायर की प्लेइंग इलेवन में जगह पक्की कर दी है. बता दें कि इस सीरीज के लिए सरफराज खान को ड्रॉप कर दिया गया था. अब सरफराज ने शानदार पारी खेलकर चयनकर्ताओं को जवाब दिया है. दूसरी ओर करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में होने वाले पहले टेस्ट के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की.
यशस्वी-ईश्वरन ने किया निराश
इस मुकाबले में इंडिया-ए को पहला झटका छठे ही ओवर में लग गया, जब कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन महज 8 रनों के निजी स्कोर पर एडवर्क जैक का शिकार बने. फिर दूसरे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (24 रन) भी सेट होने के बाद जोश हल की गेंद पर विकेटकीपर जेम्स रेव को कैच थमा बैठे. 51 रनों पर दूसरा विकेट गिरने के बाद सरफराज खान और करुण नायर ने जबरदस्त पार्टनरशिप करके टीम को संभाला.
यह भी पढ़ें: Team India Squad: सुदर्शन-अर्शदीप की एंट्री, करुण नायर-शार्दुल ठाकुर का कमबैक... भारतीय टीम के सेलेक्शन की 5 बड़ी बातें
सरफराज और करुण नायर के बीच तीसरे विकेट के लिए 181 रनों की पार्टनरशिप हुई. सरफराज ने 119 गेंदों पर 92 रन बनाए, जिसमें 13 चौके शामिल रहे. सरफराज को जोश हल ने विकेटकीपर जेम्स रेव के हाथों कैच आउट कराया. सरफराज के आउट होने के कुछ देर बाद करुण नायर ने अपना शतक पूरा कर लिया. करुण के फर्स्ट क्लास करियर का ये 24वां शतक रहा.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












