
इंग्लैंड दौरे से पहले जसप्रीत बुमराह ने हासिल की 'रफ्तार', फिनिशर धोनी भी फेल, गजब के हैं आंकड़े
AajTak
जसप्रीत बुमराह का इंजरी से उबरकर शानदार फॉर्म में लौटना भारतीय टीम के लिए राहत देने वाली खबर है. भारतीय टीम को आईपीएल 2025 की समाप्ति के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाना है. इस दौरे पर भारत को मेजबान टीम के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलने हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) ने खराब शुरुआत के बाद जबरदस्त वापसी की है. मुंबई ने 20 अप्रैल (रविवार) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में 9 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की. मुंबई की यह लगातार तीसरी जीत रही. मुंबई के अब आठ मैचों में 4 जीत से 8 अंक हो गए हैं और वो अंकतालिका में छठे नंबर पर आ चुकी है.
बुमराह के लौटते ही चमकी MI की किस्मत...
मुंबई इंडियंस के इस कमबैक में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का अहम रोल रहा है. बुमराह की गैरमौजूदगी में मुंबई ने शुरुआती चार में से सिर्फ एक मैच जीता था. लेकिन उनकी वापसी के बाद मुंबई ने चार में से तीन मुकाबले जीत लिए हैं. बूम बूम बुमराह पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण मुंबई के लिए शुरुआती मैचों में नहीं खेल सके थे.
जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल 2025 में अपना पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ खेला. उस मैच में उन्होंने कोई विकेट तो नहीं लिया, लेकिन सिर्फ 29 रन खर्च किए. फिर बुमराह ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ मैच में 44 रन देकर एक विकेट झटका.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से जब मुकाबला हुआ, तो बुमराह पूरे रंग में दिखे. उन्होंने 21 रन दिए और हेनरिक क्लासेन को एक बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड किया. अब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ बुमराह ने 25 रन खर्च किए और महेंद्र सिंह धोनी के अलावा शिवम दुबे को अपना शिकार बनाया.
बुमराह के खिलाफ नहीं चलता धोनी का मैजिक

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












