
इंग्लैंड दौरे पर कौन होगा रोहित शर्मा की जगह ओपनर? यशस्वी जायसवाल की जगह पक्की, केएल राहुल समेत ये दो बड़े दावेदार
AajTak
Rohit Sharma replacement: रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम को नए ओपनिंग कॉम्बिनेशन की जरूरत है. यशस्वी जायसवाल का स्थान तय है, और उनके साथ ओपनिंग के लिए कई प्रमुख दावेदार सामने आए हैं.
Rohit Sharma replacement as opener after Retiremrnt: 'हिटमैन' रोहित शर्मा ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. 7 मई को उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की और रेडबॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. हालांकि वो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मैच खेलना जारी रखेंगे, जो उनका मजबूत पक्ष रहा है. 38 साल के रोहित शर्मा ने पिछले साल वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी-20 फॉर्मेट से से संन्यास ले लिया था.
रोहित ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया- सभी को नमस्कार, मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं, व्हाइट बॉल जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आपका शुक्रिया. मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा.
टेस्ट टीम में रोहित के डिप्टी जसप्रीत बुमराह ने पिछले सीजन में रोहित की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट मैचों में टीम की अगुआई की थी, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) चोटिल होने की संभावना को देखते हुए किसी तेज गेंदबाज को पूर्णकालिक कप्तानी नहीं सौंप सकता. ऐसे में कप्तानी को लेकर सवाल भी नेशनल सेलेक्टर्स को मंथन करना होगा. वहीं एक और सवाल यह भी है कि रोहित शर्मा लंबे अर्से से भारत के लिए ओपनिंग कर रहे थे, ऐसे में उनकी जगह कौन ओपनर होगा.
भारतीय टीम जब पिछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई थी तो रोहित शर्मा के पैटरनिटी लीव पर होने के कारण नियमित ओपनर यशस्वी जायसवाल संग केएल राहुल ने ओपनिंग की थी. बाद में केएल राहुल रोहित के वापस आने पर मिडिल ऑर्डर में खेलने लगे थे. उस दौरे पर ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन भी टीम में थे, लेकिन उनको खेलने का मौका नहीं मिला था. अब सवाल है कि रोहित के जाने के बाद उनकी पोजीशन पर कौन आ सकता है.
Countless memories, magnificent moments. Thank you, Captain 🫡🫡#RohitSharma pic.twitter.com/l6cudgyaZC

टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती को लेकर आगाह किया है. उनका मानना है कि ओस के कारण स्पिन और तेज गेंदबाजी के संतुलन को लेकर टीम मैनेजमेंट को मुश्किल फैसले लेने पड़ेंगे. कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को एक साथ खिलाना या नहीं, यही भारत के लिए सबसे बड़ा सवाल होगा.












